Punjab, चंडीगढ़ के शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जल्द ही टोरंटो, शिकागो और सैन फ्रांसिस्को के लिए अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू की जाएंगी। पंजाब सरकार एयरपोर्ट से पश्चिमी देशों की कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए सक्रिय प्रयास कर रही है।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शहीद भगत सिंह की प्रतिमा के अनावरण के दौरान कहा कि एयरपोर्ट के मास्टर प्लान के तहत मौजूदा टर्मिनल के दोनों ओर दो नए टर्मिनल बनाए जाने की योजना है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि इंटरनेशनल फ्लाइट्स को मंजूरी दिलाने के लिए जरूरी तकनीकी खामियों को दूर करने पर काम हो रहा है, जिसमें केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय के साथ तालमेल बनाकर मानकों को पूरा किया जा रहा है।
Punjab, मजीठा थाने के बाहर हुआ धमाका, लोगों में दहशत
मुख्यमंत्री ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को शुरू करने से पहले सी कैटेगरी मानकों को पूरा करना होगा। इसमें कार्गो टर्मिनल की व्यवस्था अहम है, ताकि यात्री परिवहन के साथ व्यापारिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिल सके। इसके अलावा एयरपोर्ट पर कैटरिंग सेवाओं की शुरुआत के लिए भी प्रक्रिया जारी है।
सांसद राघव चड्ढा ने हवाई किराए में लगातार हो रही बढ़ोतरी पर चिंता जताई। उन्होंने बताया कि दिल्ली से मुंबई और पटना जैसे घरेलू रूट्स पर किराया 10,000 से 14,500 रुपये तक पहुंच गया है। मालदीव और लक्षद्वीप का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि लक्षद्वीप के किराए में मालदीव की तुलना में अधिक वृद्धि देखी गई है। चड्ढा ने देश के एयरपोर्ट्स की बदहाल स्थिति पर भी सवाल उठाते हुए इसे बेहतर प्रबंधन की जरूरत बताई।