Friday, September 20, 2024
HomeपंजाबPunjab, ओलावृष्टि के कारण गेहूं की फसल को नुकसान, जाने पिछले साल...

Punjab, ओलावृष्टि के कारण गेहूं की फसल को नुकसान, जाने पिछले साल से कितने कम है आंकड़े

Punjab, बुधवार को एक बार फिर से पंजाब के विभिन्न जिलों में भारी बारिश देखने को नहीं मिली. जिस कारण से ओलावृष्टि से गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचा है.

बताया जा रहा है कि मंडियों में पानी भरने से खरीद का काम भी प्रभावित हो रहा है. अगर मौसम आज भी ऐसा ही रहा तो मंडियों में गेहूं की आवक धीमी पड़ सकती है.

आपको बता दें कि इस साल के गेहूं की खरीद पिछले साल की खरीद से लाखों टन कम है. खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, अब 35.67 लाख टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है, पिछले साल इसी दिन तक 57.91 लाख गेहूं आ चुकी थी.

लगातार मौसम खराब रहने के कारण सीजन पिछड़ गया है और हर रोज मात्र आठ से दस लाख टन गेहूं ही आ रही है। हालांकि, इन दिनों में 15 लाख टन तक आवक पहुंच जाती है.

इस बार प्राइवेट व्यापारी भी गेहूं की अच्छी खरीद करते दिखाई पड़ रह हैं. उन्होंने खरीदी गई 35.67 लाख में से 1.49 लाख टन गेहूं खरीदी है. सबसे ज्यादा खरीद मार्कफैड ने 9.02 लाख टन की है और उसके बाद पनग्रेन ने 8.22 लाख टन खरीदी है. 7.64 लाख टन पनसप ने खरीदी है, जबकि केंद्रीय एजेंसी एफसीआई ने अब तक मात्र 72 हजार टन ही खरीदी है. जो कुल खरीद का दो फीसदी ही बनता है.

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular