संवाददाता सम्मेलन में मान से सवाल किया गया था कि विधानसभा का मानसून सत्र कब आहूत होगा।
इसके जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा था कि, यह आहूत होगा, कौन रोक सकता है। फिर उन्होंने कहा, पिछला सत्र (जून में) भी वैध था। राज्यपाल के पास संभवत: कुछ सलाहकार होंगे… वरना बजट सत्र (पहले आहूत) का सत्रावसान नहीं किया गया होता बल्कि अनिश्चित काल के लिए स्थगित किया गया होता और इसे कभी भी आहूत किया जा सकता था।
हरियाणा के सीएम से मिले एल्विश यादव , फैन्स बोले- वाह! सिस्टम और प्रोटोकॉल एक साथ
पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने पिछले महीने कहा था कि सरकार द्वारा जून में आहूत किया गया दो दिवसीय विधानसभा सत्र ‘गैरकानूनी’ था।
Punjab, पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार और राजभवन के बीच विभिन्न विषयों को लेकर तनातनी जारी है। इसी बीच मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्यपाल के उस दावे को खारिज कर दिया कि जून में आहूत विधानसभा का सत्र गैरकानूनी था और कहा कि सरकार को ऐसा करने का पूरा अधिकार है।