पंजाब, मंगलवार देर शाम एक परिवार में पति-पत्नी अपने दो बच्चों के साथ नंगल डैम के पास सतलुज नदी के किनारे स्थित बाबा उडो मंदिर में माथा टेकने आए। इस परिवार की एक बच्ची डेढ़ साल और दूसरी चार साल की बताई जा रही है।
जब यह परिवार मंदिर में माथा टेकने के बाद सतलुज नदी में नहा रहा था तो सतलुज नदी की सीढ़ियों से अपनी डेढ़ साल की बेटी को उतारते समय बच्ची की मां का पैर फिसल गया और डेढ़ साल की बच्ची पानी में गिर गई।
अपनी डेढ़ साल की बेटी को बचाने के लिए पिता भी पानी के तेज बहाव में कूद गया, लेकिन बच्ची पानी के तेज बहाव में बह गई और पिता ने बमुश्किल इस तेज बहाव में अपनी जान बचाई।
Hariyali Teej Holiday : हरियाली तीज को लेकर नया आदेश जारी , अब 7 अगस्त को होगी छुट्टी
इस हादसे के बाद परिवार ने गोताखोरों की टीम को बुलाया। जिन्होंने काफी देर तक उसे पानी में ढूंढने की कोशिश की लेकिन असफल रहे। अंधेरा होने के कारण गोताखोरों ने अपना तलाशी अभियान रोक दिया।
इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में परिजनों ने बताया कि वह हिमाचल प्रदेश के नैना देवी तहसील के गांव पलसाद के रहने वाले हैं। अपने काम के चलते परिवार शोलक एवेन्यू कॉलोनी नंगल में किराए के मकान में रह रहा है। उन्होंने कहा कि वह मंदिर में माथा टेकने आये थे, इसी दौरान यह हादसा हो गया।