Monday, January 6, 2025
HomeपंजाबPunjab, भाविक सिंगला ने ढाई मिनट में 1 करोड़ 315 का पहाड़ा...

Punjab, भाविक सिंगला ने ढाई मिनट में 1 करोड़ 315 का पहाड़ा सुनाकर रचा इतिहास

Punjab, पंजाब के छात्र भाविक सिंगला ने आठ अंकों का पहाड़ा ढाई मिनट में पहाड़ा सुनाकर देशभर में नाम कमाया है। वह स्थानीय जेवियर स्कूल का छात्र है और उसने यह रिकार्ड 1 करोड़ 315 पहाड़ा, 100 पंक्तियां मात्र 2 मिनट 27 सेकेंड में सुना दिया है। इस पर शिक्षा विशेषज्ञों ने भी हैरानी जताई है।

छात्र को रामपुरा फूल स्थित ‘शार्प ब्रेन एजुकेशन’ के निदेशक रंजीव गोयल ने बनाया है, हालांकि बच्चे की प्रैक्टिस और माता-पिता के सहयोग को नकारा नहीं जा सकता। इससे पहले भारत के किसी छात्र ने इतने कम समय में इतना बड़ा पहाड़ा नहीं बोला था।

पंजाब और हरियाणा समेत पूरे उत्तर भारत में घना कोहरा

सिंगला की इस उपलब्धि को ‘इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ ने दर्ज किया है और मेडल और सर्टिफिकेट से सम्मानित किया है। उपमंडल के एसडीएम गगनदीप सिंह ने भी छात्र को सम्मानित किया है और कहा है कि उन्हें क्षेत्र पर गर्व है। शहर के बुद्धिजीवियों व गणमान्य लोगों ने इसके लिए छात्र, उसके माता-पिता व निदेशक रंजीव गोयल को बधाई दी है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular