Wednesday, December 17, 2025
HomeपंजाबPunjab, मरीज को ले जा रही एंबुलेंस ट्रॉली से टकराई, एंबुलेंस ड्राइवर...

Punjab, मरीज को ले जा रही एंबुलेंस ट्रॉली से टकराई, एंबुलेंस ड्राइवर की मौत

Punjab, जालंधर के चुगिट्टी फ्लाईओवर के पास एक भयानक हादसे की खबर सामने आई है। हादसे में ट्रॉले ने एंबुलेंस को टक्कर मार दी है। इस हादसे में मरीज को अस्पताल ले जा रहे एंबुलेंस ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं, इलाज के लिए जालंधर लाया जा रहा मरीज गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल मरीज को तुरंत दूसरी एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह एक एंबुलेंस जालंधर से मरीज लेकर जा रही थी। इसी दौरान ट्रॉली ने एंबुलेंस को पीछे से टक्कर मार दी। ट्रॉली से टक्कर के बाद एंबुलेंस नियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई और एंबुलेंस में मौजूद मरीज गंभीर रूप से घायल हो गया।

इस बार क्यों सन्नाटे में बीता Salman Khan का बर्थडे, फैंस को क्यों नहीं मिले भाईजान?

घटना की सूचना मिलते ही थाना रामामंडी के पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल जालंधर भेज दिया। क्रेन की मदद से एंबुलेंस को सड़क किनारे खड़ा कर यातायात चालू कराया गया।

RELATED NEWS

Most Popular