पंजाब, फरीदकोट भाईचारे को मुख्य रखते हुए जैतो के पास कोठे संता सिंह वाला में सर्वसम्मति से पंचायत चुनी गई। जिसमें पूर्व सरपंच सुरजीत सिंह बराड़ की पुत्रवधू और गुरुमीत सिंह बराड़ की पत्नी बीबी मनप्रीत कौर को कोठे संता सिंह वाला के ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से चुना है। सरपंच चुने जाने के बाद ग्रामीणों ने उन्हें माला पहनाकर बधाई दी और लड्डुओं से उनका मुंह मीठा कराया।
नवनियुक्त सरपंच बीबी मनप्रीत कौर पत्नी गुरमीत सिंह बराड़ ने पूरी पंचायत व गांववासियों को विश्वास दिलाया कि मैं गांव के लिए अपना काम ईमानदारी व लगन से करूंगी तथा गांववासियों के विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर हल करूंगी।
उन्होंने कहा कि गांव का विकास मेरी प्राथमिक जिम्मेदारी होगी। नवगठित पंचायत ने कहा कि जैतो हलके के विधायक अमोलक सिंह के प्रयासों से पंचायत का चुनाव सर्वसम्मति से हुआ है।
MDU : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय की परीक्षाएं 7 अक्टूबर से प्रारंभ होंगी
इस अवसर पर विधायक अमोलक सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार जो भी पंचायतें सामुदायिक सहयोग और सर्वसम्मति से अपने दम पर चुनेगी, उन्हें वह मान-सम्मान दिया जाएगा जिसके वे हकदार हैं और विकास के लिए 5 लाख रुपये की नकद राशि दी जाएगी। यह राशि गांव के विकास पर ही खर्च की जाएगी।
इस मौके पर पूर्व सरपंच सुरजीत सिंह बराड़ ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हमारे परिवार ने पहले भी ईमानदारी के साथ सरपंची की है और गांव के विकास कार्यों को प्राथमिकता दी है, अब हम गांव के बचे हुए विकास कार्यों को जल्द पूरा करने का प्रयास करेंगे।
इस अवसर पर पंचायत सदस्य गुरप्रीत सिंह, जीत सिंह, केवल सिंह, प्रदीप शर्मा, सेवक सिंह, गुरनैब सिंह नंबरदार, आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता राजू सिंह जगसीर सिंह, गुरदेव सिंह आदि ने भी नवनियुक्त सरपंच बीबी मनप्रीत कौर बराड़ को बधाई दी।