Thursday, November 21, 2024
HomeपंजाबPSPCL की 20 हजार 200 करोड़ की सब्सिडी अदा, रचा इतिहास

PSPCL की 20 हजार 200 करोड़ की सब्सिडी अदा, रचा इतिहास

PSPCL,शुक्रवार को मुख्यमंत्री भगवंत मान ने चंडीगढ़ में प्रेस कांफ्रेंस की इस मौके पर उन्होंने बताया कि पंजाब राज्य बिजली निगम लिमिटेड (PSPCL) का 20 हजार 200 करोड़ रुपये का पूरा बकाया चुका दिया है. जो की इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि सरकार ने पूरी सब्सिडी का भुगतान कर दिया हो.

इस प्रेस कांफ्रेंस में पीएसपीसीएल के सीएमडी बलदेव सिंह सरां भी मौजूद थे. बताया जा रहा है कि 2022-23 के लिए सरकार की तरफ पीएसपीसीएल का सब्सिडी का 20,200 करोड़ रुपये बकाया था.

पीएसपीसीएल के सीएमडी इंजी. बलदेव सिंह सरां ने बताया किसरकार ने पिछले वित्तीय वर्ष के 20200 करोड़ रुपये की सब्सिडी के अलावा पिछली सरकारों के दौरान 9020 करोड़ रुपये की बकाया राशि में से 1804 करोड़ रुपये का भुगतान भी किया है, और बकाया 7216 करोड़ रुपये का भुगतान हर साल 1804 करोड़ रुपये की 4 साल की किश्तों में किया जाएगा.

वहीं सीएम ने बताया कि पंजाब ने पिछले वर्षों की तुलना में पंजाब के जीएसटी संग्रह में 16.6 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है, वर्ष 22-23 के लिए हमारा जीएसटी संग्रह 18,126 करोड़ रुपये है. घरेलू उपभोक्ताओं को दी जा रही 300 यूनिट प्रति माह बिजली की स्कीम भी लागू रहेगी और उसके लिए बनती सब्सिडी का इस साल का पैसा भी चुका दिया गया है.

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular