Saturday, January 4, 2025
Homeपंजाबनए साल का तोहफा, पटियाला रेंज के 126 कांस्टेबलों की पदोन्नति -...

नए साल का तोहफा, पटियाला रेंज के 126 कांस्टेबलों की पदोन्नति – मनदीप सिंह सिद्धू

पटियाला रेंज के पटियाला डीआइजी एस. मनदीप सिंह सिद्धू ने बताया है कि डिपार्टमेंटल प्रमोशनल कमेटी (डीपीसी) की बैठक के बाद केंद्रीय वरिष्ठता रोस्टर के आधार पर पटियाला रेंज के अंतर्गत विभिन्न जिलों में तैनात बड़ी संख्या में कांस्टेबलों को कार्यवाहक हेड कांस्टेबल के रूप में पदोन्नत किया गया है।

उन्होंने कहा कि नए साल के तोहफे के तौर पर जिला पटियाला के 73 कांस्टेबल, जीआरपी के 19 कांस्टेबल, संगरूर के 18 कांस्टेबल, बरनाला के 10 कांस्टेबल और मालेरकोटला के 6 कांस्टेबलों को पदोन्नत किया गया है। प्रमोशन पाने वाले इन पुलिसकर्मियों को बधाई।

सफलता पाने के आज ही चुपके से कर लें ये उपाय

उन्होंने बताया कि DIG पटियाला रेंज के अंतर्गत आने वाले 4 जिलों के 107 और GRP के 19 कर्मचारियों समेत कुल 126 पुलिस कर्मियों को यह प्रमोशन दिया गया है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular