Saturday, May 18, 2024
Homeहरियाणाप्रगतिशील किसान ने किचन गार्डन में तैयार की 2 फीट 4 इंच...

प्रगतिशील किसान ने किचन गार्डन में तैयार की 2 फीट 4 इंच की अरबी, दावा- लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज करवाएंगे

- Advertisment -
- Advertisment -

कुरुक्षेत्र सेक्टर-8 के प्रगतिशील किसान रणधीर श्योकंद ने अपने किचन गार्डन में ही 2 फीट 4 इंच की अरबी की फसल तैयार की है। इस 1 अरबी के पौधे का वजन 4 किलो से उपर दर्ज किया गया है। अब यह प्रगतिशील किसान अरबी की लंबाई और वजन को लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज करवाने के लिए आवेदन करेंगे।

हालांकि प्रगतिशील किसान रणधीर श्योकंद ने सब्जियों की अलग-अलग किस्मों को लेकर 16 बार अपना नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज करवाया है। कैथल जिले के गांव जाजनपुर में सालों से 20 एकड़ जमीन पर खेती करने वाले किसान रणधीर श्योकंद का शौक सब्जियों की अलग-अलग किस्में लगाना और रिकॉर्ड के लिए सब्जियों को तैयार करना रहा है।

16 बार लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी नाम दर्ज किया जा चुका

इस शौक के चलते रणधीर सिंह श्योकंद को जुलाई 2001 में सब्जी के उत्पादन के लिए राष्ट्रीय अवार्ड, राम बहादुर डा. रामधन सिंह अवार्ड, सर छोटू राम अवार्ड, देवी लाल अवार्ड, 23 दिसंबर 2023 को हिसार में प्रगतिशील किसान अवार्ड भी हासिल हुआ है। इसके अलावा हरियाणा व पंजाब में अलग-अलग प्रतियोगिताओं में सब्जियों की किस्म लगाने पर 215 बार सम्मानित किया जा चुका है। इतना ही नहीं प्रगतिशील किसान रणधीर श्योकंद का कहना है कि उनकी सब्जियों किस्मों और उत्पादन को लेकर 16 बार लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी नाम दर्ज किया जा चुका है।

3 एकड़ जमीन पर सब्जियां उगा रहे

प्रगतिशील किसान का कहना है कि अब वे सेक्टर-8 मकान नंबर 3 के सामने खाली पड़ी जमीन पर किचन गार्डिंग्स कर रहे है और शाहबाद में भी करीब 3 एकड़ जमीन पर सब्जियां उगा रहे है। उन्होंने कहा कि किचन गार्डनिंग में अभी हाल में ही अरबी की सब्जी लगाई और 1 अरबी की लंबाई 2 फीट 4 इंच से ज्यादा नापी गई है और इस 1 अरबी का वजन 4 किलो से ज्यादा दर्ज किया गया है। इस अरबी को रिकार्ड के लिए लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड हेतु आवेदन करेंगे और उनको पूरी उम्मीद है कि उनका रिकॉर्ड इस बुक में दर्ज कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि उनके किचन गार्डन में 6 फीट से ज्यादा लंबाई की लॉकी और सब्जियों की कई किस्में लगाई गई है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular