Tuesday, September 23, 2025
Homeहरियाणारोहतकस्वामी आत्मानंद जयंती पर रोहतक में आयोजित होगा कार्यक्रम, CM नायब सिंह...

स्वामी आत्मानंद जयंती पर रोहतक में आयोजित होगा कार्यक्रम, CM नायब सिंह सैनी होंगे मुख्य अतिथि

रोहतक : स्वामी आत्मानंद जी महाराज की 140 वी जयंती समारोह में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। समारोह 1 अक्टूबर को रोहतक में आयोजित किया जाएगा।

यह जानकारी देते हुए स्वामी आत्मानंद ट्रस्ट के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूचना आयुक्त अमरजीत सोलंकी ने बताया कि समारोह की अध्यक्षता सेवानिवृत आईएएस एवं ट्रस्ट के प्रधान एस सी चौधरी करेंगे।

जयंती समारोह झज्जर रोड स्थित शिवा जी कॉलोनी थाना रुपया चौक के पास आयोजित किया जाएगा। विशिष्ठ अतिथि के रूप में सहकारिता मंत्री हरियाणा डा अरविंद शर्मा , महंत बाबा बालक नाथ , समाज सेवी श्री राजेश जैन , रोहतक मेयर रामावतार बाल्मीकि ,सांसद श्री रामचंद्र जांगड़ा , पूर्व मंत्री अनूप धानक , पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, ट्रस्ट के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व सूचना आयुक्त श्री अमरजीत सोलंकी शामिल रहेंगे। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर स्वामी आत्मानंद आश्रम में समाज के मार्गदर्शक स्वामी दयानंद सानिध्य में शिक्षा समिति से सम्बन्धित समाज के गणमान्य लोगों की मीटिंग हुई।

बैठक में जयंती को सामाजिक आधार पर धूमधाम से मनाए जाने का फैसला लिया गया। मीटिंग में ट्रस्ट सदस्यों के अलावा शिक्षा समिति के पदाधिकारी एवं कार्यकारणी सदस्य मौजूद रहे। ट्रस्ट महासचिव प्रो बसंत लडवाल ने बताया कि जयंती समारोह को लेकर समाज में जोश है तथा जयंती को हर्षौल्लास के साथ मनाया जाएगा।

इस मौके पर संस्था के प्रधान रामधारी नागर, उप प्रधान सूरज देहराज, महासचिव देवेंद्र अटकान सचिव परीक्षित दुग्गल, धर्मपाल इंदौरा, विजय सुनारिया, राज सिंह गुड्डान सन्नी लडवाल, मीणा अटकान, रानी किराड़, राजकुमार अजायब, बलबीर मोखरा, नरेश इंदौरा, ज्वाला सिंह, कृष्ण लडवाल सोनीपत,सुनील सोलंकी जुलाना, पवन दुग्गल, दीपक लडवाल, विनोद मोडी, सुनील दुग्गल, चंचल मोखरा, बिजेंद्र सोलंकी, बिजेंद्र प्रधान, कृष्ण सुनारिया , सतीश सुनारिया,विकास, रानी किराड़, आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

RELATED NEWS

Most Popular