हरियाणा में चालू खरीद विपणन सीजन के दौरान मंडियों में धान व बाजरे की खरीद सुगमता से जारी है। सरकार द्वारा फसल खरीद के लिए किसानों को समय पर भुगतान किया जा रहा है। अब तक धान व बाजरा किसानों को 5419 करोड़ रुपये की राशि सीधे उनके खातों में ट्रांसफर की जा चुकी है।
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक विभिन्न मंडियों में 37,78,652 मीट्रिक टन धान की आवक हो चुकी है। कुरुक्षेत्र जिले की मंडियों में सर्वाधिक 8 लाख 42 हजार मीट्रिक टन से अधिक धान मंडियों में पहुंची है। कुल आवक में से 3346952 मीट्रिक टन की खरीद एजेंसियों द्वारा एमएसपी पर की गई है। अब तक 192497 धान किसानों को लाभ पहुँच चुका है। अब तक मंडियों से 2376568 मीट्रिक टन धान का उठान किया जा चुका है।
प्रवक्ता ने बताया कि इस बार ऑनलाइन गेट पास की सुविधा मिलने से किसानों को अपनी फसल बेचने में काफी सुविधा हो रही है। सरकार द्वारा कॉमन धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2300 रुपए प्रति क्विंटल तथा ग्रेड- ए धान का समर्थन मूल्य 2320 रुपए प्रति क्विंटल दिया जा रहा है। धान किसानों को 4897 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है।
विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि कैथल जिला में 743839 मीट्रिक टन धान की आवक हुई है जबकि करनाल जिला में 736928 मीट्रिक टन, अम्बाला जिला में 423093 मीट्रिक टन, यमुनानगर जिला में 397104 मीट्रिक टन, फतेहाबाद जिला में 270614 मीट्रिक टन, जींद जिला में 141125 मीट्रिक टन, सिरसा जिला में 78859 मीट्रिक टन तथा पंचकूला जिला में 67434 मीट्रिक टन धान की आवक हुई है।
प्रवक्ता ने बताया कि धान के साथ-साथ अन्य खरीफ फसलों की खरीद का कार्य भी एमएसपी पर किया जा रहा है। प्रदेश में 1 अक्टूबर से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बाजरे की खरीद भी जारी है। अब तक 390404 मीट्रिक टन बाजरा खरीदा जा चुका है। बाजरे की खरीद के लिए किसानों को 522 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान सीधा उनके खातों में किया जा चुका है जिससे 109762 किसानों को लाभ पहुंचा है।
उन्होंने जानकारी दी कि महेंद्रगढ़ जिला में सबसे अधिक 95095 मीट्रिक टन बाजऱा की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरकारी खरीद की गई है। इसी प्रकार रेवाड़ी जिला में 85965 मीट्रिक टन, भिवानी जिला में 55227 मीट्रिक टन, गुरुग्राम जिला में 33157 मीट्रिक टन, झज्जर जिला में 30290 मीट्रिक टन, चरखी दादरी में 26412 मीट्रिक टन तथा मेवात में 19535 मीट्रिक टन बाजरा की खरीद की गई है।