Monday, September 15, 2025
Homeहरियाणासाहा इंडस्ट्रियल एरिया विस्तार की प्रक्रिया फिर होगी शुरू, 2600 एकड़ भूमि...

साहा इंडस्ट्रियल एरिया विस्तार की प्रक्रिया फिर होगी शुरू, 2600 एकड़ भूमि का होगा अधिग्रहण

हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि अंबाला छावनी क्षेत्र में औद्योगिक विकास को नई गति देने के लिए सरकार ने ठोस कदम उठाए हैं। इसी क्रम में साहा इंडस्ट्रियल एरिया के साथ स्थित लगभग 2600 एकड़ भूमि के अधिग्रहण की प्रक्रिया शीघ्र ही पुनः प्रारंभ की जाएगी।

उन्होंने बताया कि प्रस्तावित भूमि पर नया इंडस्ट्रियल एरिया और लॉजिस्टिक पार्क विकसित किया जाएगा। इसके साथ ही, पास ही रेलवे द्वारा फ्रेट टर्मिनल (माल ढुलाई टर्मिनल) बनाने की प्रक्रिया भी प्रगति पर है। इंडस्ट्रियल एरिया, लॉजिस्टिक पार्क और फ्रेट टर्मिनल एक साथ विकसित होने से न केवल उद्यमों को समग्र सुविधाएं उपलब्ध होंगी बल्कि क्षेत्रीय औद्योगिक ढांचा मजबूत होगा और प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से हजारों नए रोजगार अवसर भी सृजित होंगे।

ऊर्जा मंत्री ने इस संबंध में अंबाला के उपायुक्त को मौके पर ही 2600 एकड़ भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पुनः शुरू करने के निर्देश दिए। विज ने कहा कि चुनावों के कारण यह प्रक्रिया पूर्व में रुकी हुई थी, जिसे अब शीघ्र गति से आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि कई किसान इस भूमि को सरकार को देने के इच्छुक हैं और इसके लिए पूर्व में ई-भूमि पोर्टल पर आवेदन भी किए गए थे।

इस मौके पर उद्यमियों ने मंत्री से आग्रह किया कि यदि सरकार उन्हें साहा इंडस्ट्रियल एरिया के पास उद्योग स्थापित करने के लिए भूमि उपलब्ध कराए तो वे अपने उद्योग स्थापित करने के लिए तैयार हैं। इस पर मंत्री ने उन्हें आश्वस्त करते हुए कहा कि सरकार उनके हितों को ध्यान में रखकर कार्य कर रही है।

विज ने कहा कि साहा में इंडस्ट्रियल एरिया, लॉजिस्टिक पार्क और फ्रेट टर्मिनल का आपसी तालमेल क्षेत्रीय उद्योगों के लिए वरदान साबित होगा। इससे उत्पादन, परिवहन और निर्यात संबंधी गतिविधियों को नई गति मिलेगी और निवेशकों को अत्यधिक सुविधा होगी।

RELATED NEWS

Most Popular