रोहतक। रोहतक में मरीजों की मुश्किलें बढ़ने वाली है। पहले डॉक्टर हड़ताल पर जाने की बात कह चुके हैं तो अब नर्सिंग ऑफिसर ने 28 दिसम्बर को दो घंटे वर्क सस्पेंड करने की घोषणा की है। उन्होंने मंगलवार को सीएमओ के नाम ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि नर्सिंग ऑफिसर दो घंटे काम नहीं करेंगी। इस दौरान अस्पतालों में जाने वाले लोग भी सावधान रहे।
ऑल नर्सिंग ऑफिसर वेलफेयर एसोसिएशन रोहतक की प्रधान संतोष अहलावत व जिला उप प्रधान के नेतृत्व में मंगलवार को सिविल सर्जन के नाम ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें नर्सिंग कैडर की लंबित मांगों को मनवाने के लिए रोष प्रकट किया। उन्होंने कहा कि ऑल नर्सिंग ऑफिसर वेलफेयर एसोसिएशन हरियाणा के आह्वान पर पूरे प्रदेश में सभी नर्सिंग कैडर ने दो घंटे वर्क सस्पेंड करने का निर्णय लिया।
10 बजे से 12 बजे तक वर्क सस्पेंड
उन्होंने कहा कि 28 दिसंबर को सुबह 10 बजे से 12 बजे तक नर्सिंग कैडर वर्क सस्पेंड करेगा। इस दौरान स्वास्थ्य सेवाएं भी प्रभावित होंगी। वहीं चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांगों का समाधान नहीं हुआ तो वे कड़े कदम उठाने को मजबूर होंगी। इससे पहले वे काले बिल्ली लगाकर काम करके विरोध जता चुकी हैं।
यह रखी मांग
जिला प्रधान संतोष अहलावत ने कहा कि उनकी मांग 1998 से 7200 नर्सिंग अलाउंस की मांग कर रहे हैं। लेकिन अभी तक पूरी नहीं हुई। साथ ही कहा कि उन्हें ग्रुप-सी से ग्रुप-बी में शामिल किया जाए। अगर मांग नहीं मानी तो इसके लिए एसोसिएशन बैठक करके रणनीति बनाएगी।