Wednesday, May 1, 2024
Homeस्पेशल स्टोरीहरियाणा में निजी स्कूलों ने गरीब बच्चों को दी खुशखबरी ,देंगे मुफ्त...

हरियाणा में निजी स्कूलों ने गरीब बच्चों को दी खुशखबरी ,देंगे मुफ्त शिक्षा ,ऐसे करें आवेदन

चंडीगढ़।हरियाणा में निजी स्कूलों ने गरीब बच्चों को बड़ी खुशखबरी दी है । अब प्रदेश में मुख्यमंत्री समान शिक्षा, राहत, सहायता एवं अनुदान (चिराग) योजना के तहत निजी स्कूलों में गरीब परिवारों के बच्चे मुफ्त पढ़ाई कर सकेंगे। वह भी नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत से ही।

31 मार्च तक करें आवेदन

शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेशों के अनुसार सालाना एक लाख 80 हजार रुपये तक सालाना आय वाले परिवार अपने बच्चों को सरकारी खर्च पर निजी स्कूल में दाखिले के लिए 31 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही सरकारी स्कूलों के कक्षा चौथी से 12वीं तक के विद्यार्थी पसंद के निजी स्कूल में दाखिला ले सकते हैं। हालांकि उन्हें दाखिले के लिए अपने खंड के ही किसी स्कूल को चुनना होगा।

चिराग योजना में दर्शाए गए निजी स्कूल में अगर किसी कक्षा में निर्धारित सीटों से अधिक आवेदन प्राप्त होते हैं तो एक से पांच अप्रैल तक लक्की ड्रा निकाला जाएगा। इसके बाद चयनित विद्यार्थियों के दाखिला होंगे। चिराग योजना के तहत दाखिला देने की सहमति वाले सभी निजी स्कूलों को 10 अप्रैल तक दाखिला प्रक्रिया पूरी कर इसकी सूचना विद्यालय के सूचना पट्ट पर लगानी होगी।

इसके साथ ही 15 अप्रैल तक शिक्षा विभाग के पोर्टल पर भी बच्चों का दाखिले का डेटा दर्शाना अनिवार्य होगा। निजी विद्यालयों को फार्म-6 में दर्शाए गए शुल्क के हिसाब से सरकार द्वारा बच्चों की फीस का भुगतान किया जाएगा।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular