कुरुक्षेत्र निवासी उप निरीक्षक महेन्द्र सिंह को पुलिस विभाग में सराहनीय सेवाएं प्रदान करने के उपलक्ष्य में हाल ही में इंस्पेक्टर पद पर पदोन्नत किया गया। उनकी पदोन्नति के उपलक्ष्य में आयोजित सादे परंतु गरिमामय समारोह में डॉ. केके खंडेलवाल, आईएएस (सेवानिवृत्त), चीफ नेशनल कमिश्नर, भारत स्काउट्स एंड गाइड्स तथा धीरा खंडेलवाल, आईएएस (सेवानिवृत्त), सदस्य, पुलिस शिकायत प्राधिकरण, चंडीगढ़ द्वारा महेन्द्र सिंह के कंधों पर इंस्पेक्टर का स्टार लगाकर उन्हें बधाई दी गई।
महेन्द्र सिंह कुरुक्षेत्र गांव आलमपुर के रहने वाले हैं तथा इन्हें पूर्व में उत्कृष्ट व सराहनीय कार्यों के लिए राष्ट्रपति प्रदत्त सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित किया जा चुका है। यह पदक इन्हें हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय द्वारा पंचकूला स्थित इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में आयोजित पुलिस अलंकरण समारोह के दौरान प्रदान किया गया था।
महेन्द्र सिंह ने बताया कि उन्होंने वर्ष 1991 में हरियाणा पुलिस में सेवाएं आरम्भ कीं। अपने लम्बे सेवाकाल के दौरान उन्होंने प्रिंसिपल सेक्रेटरी बीडी ढालिया, पूर्व मुख्यमंत्री के ओएसडी डॉ. केवी सिंह तथा पूर्व पीएससीएम रहे डॉ. केके खंडेलवाल के साथ लम्बे समय तक निजी सुरक्षा अधिकारी के रूप में निष्ठापूर्वक कार्य कर महत्त्वपूर्ण प्रशासनिक व पुलिस संबंधी दायित्वों का निर्वहन किया।
डॉ. केके खंडेलवाल व धीरा खंडेलवाल ने महेन्द्र सिंह को इंस्पेक्टर पद पर पदोन्नत होने पर हार्दिक बधाई देते हुए आशा व्यक्त की कि वे आगे भी उसी समर्पण, ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ समाज एवं विभाग की सेवा करते रहेंगे।

