Friday, September 12, 2025
Homeउत्तराखंडसीपी राधाकृष्णन देश के 15वें उपराष्ट्रपति बने, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने शपथ...

सीपी राधाकृष्णन देश के 15वें उपराष्ट्रपति बने, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने शपथ दिलाई

सीपी राधाकृष्णन (C. P. Radhakrishnan) ने शुक्रवार को देश के 15वें उपराष्ट्रपति की शपथ ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु President Droupadi Murmu) ने राष्ट्रपति भवन के गणतंत्र मंडप में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति के रूप में पद की शपथ दिलाई।

इस अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी और पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू , पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी समेत अनेक राज्यों के राज्यपाल और मुख्यमंत्री मौजूद रहे।

वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने राधाकृष्णन को जनता की सेवा के लिए समर्पित एक सफल उपराष्ट्रपति कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं। पीएम ने X पर पोस्ट कर लिखा- एक समर्पित लोक सेवक के रूप में, उन्होंने अपना जीवन राष्ट्र निर्माण, समाज सेवा और लोकतांत्रिक मूल्यों को सुदृढ़ करने के लिए समर्पित कर दिया। जनता की सेवा के लिए समर्पित, उनके सफल उपराष्ट्रपति कार्यकाल की कामना करता हूं।

बता दें कि  9 सितंबर को उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग हुई। जिसमे एनडीए की ओर से उपराष्ट्रपति के प्रत्याशी सीपी राधाकृष्णन को 452 मत मिले थे। वहीं  विपक्षी उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी को 300 मत प्राप्त हुए थे।

RELATED NEWS

Most Popular