Wednesday, March 12, 2025
Homeव्यापारभारत में Starlink लाने की तैयारी, Jio और Airtel के साथ...

भारत में Starlink लाने की तैयारी, Jio और Airtel के साथ समझौता

Starlink : देश की सबसे बड़ी मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली टेलीकॉम कंपनी जियो (Jio) ने एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स (SpaceX) के साथ एक समझौता एक लिया है. इस समझौता के साथ ही भारत में  स्टारलिंक (Starlink) सैटेलाइट इंटरनेट लाने की तैयारी है. एक दिन पहले स्टारलिंक ने जियो की प्रतिद्विंदी कंपनी एयरटेल (Airtel) के साथ समझौता किया था.

भारत में Starlink लाने की तैयारी शुरु

एयरटेल (Airtel) ने अपने एक बयान में कहा कि यह समझौता SpaceX को भारत में Starlink सेवाएं बेचने के लिए आवश्यक अनुमतियां मिलने के बाद प्रभावी होगा. इस डील के अंतर्गत Jio और SpaceX मिलकर यह तलाशेंगे कि Starlink Jio की मौजूदा सेवाओं को कैसे विस्तार दे सकता है और Jio किस तरह SpaceX की डायरेक्ट कंज्यूमर और बिजनेस सेवाओं को आगे बढ़ा सकता है.

Image

Jio ने प्रेस विज्ञप्ति जारी किया 

जियो ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा कि जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड (JPL) ने भारत में अपने ग्राहकों को स्टारलिंक की ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवाएं मुहैया कराने के लिए स्पेसएक्स के साथ एक समझौते की घोषणा की है. यह समझौता स्पेसएक्स को भारत में स्टारलिंक बेचने के लिए अपने स्वयं के प्राधिकरण प्राप्त करने के अधीन है. यह समझौता जियो और स्पेसएक्स को यह पता लगाने में सक्षम बनाता है कि स्टारलिंक जियो की पेशकशों को कैसे आगे बढ़ा सकता है. इससे यह भी पता लगेगा कि स्पेसएक्स की पेशकशों को जियो उपभोक्ताओं और व्यवसायों के अनुकूल बनाया जा सकता है.

 

 

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular