Wednesday, January 7, 2026
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में गणतंत्र दिवस की तैयारियां शुरू: राजीव गांधी खेल स्टेडियम में...

रोहतक में गणतंत्र दिवस की तैयारियां शुरू: राजीव गांधी खेल स्टेडियम में आयोजित होगा जिला स्तरीय समारोह, विभागों को सौंपी गई जिम्मेदारियां

रोहतक : उपायुक्त सचिन गुप्ता ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की तैयारियां राष्ट्रीय पर्व की गरिमा को ध्यान में रखते हुए निर्धारित समय पर पूर्ण करवाएं। संबंधित विभाग वंदे मातरम्/आत्मनिर्भर भारत थीम पर आधारित भव्य झांकियां तैयार करवाएं। सरकार द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर निकलने वाली झांकियों के लिए वंदे मातरम व आत्मनिर्भर भारत थीम निर्धारित किए है।

सचिन गुप्ता स्थानीय लघु सचिवालय स्थित सभागार में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला स्तर एवं उपमंडल स्तरों पर भव्य गणतंत्र दिवस समारोहों का आयोजन किया जाएगा। सभी अधिकारी गणतंत्र दिवस के राष्ट्रीय पर्व की गरिमा के अनुरूप तैयारियां करवाएं ताकि भव्य समारोहों आयोजित किए जा सके। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर इस कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय राजीव गांधी खेल स्टेडियम परिसर में किया जायेगा तथा मौसम के दृष्टिगत वैकल्पिक जगह भी निर्धारित की जाएगी। उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा समारोह के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी।

उपायुक्त सचिन गुप्ता ने कहा कि रोहतक के उपमंडलाधीश जिला स्तर पर आयोजित होने वाले समारोह के लिए ऑवर ऑल इंचार्ज होंगे। जिला सैनिक व अर्धसैनिक कल्याण अधिकारी द्वारा 26 जनवरी को कार्यक्रम से पूर्व मदवि स्थित राज्य युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि के लिए सभी तैयारियां करवाई जाएगी तथा समारोह स्थल पर युद्ध वीरांगनाओं / परिजनों के बैठने के समुचित प्रबंध भी करवाए जाएंगे। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे समारोह स्थल की साफ-सफाई के अलावा समारोह के उपरांत कार्यक्रम स्थल की सफाई भी करवाई जाएगी। इसके अलावा निगम द्वारा शहर के मुख्य चौक की सजावट भी करवाई जाएगी।

सचिन गुप्ता ने कहा कि जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सामूहिक शारीरिक अभ्यास में शामिल होने वाले विद्यार्थियों की पूरी तैयारी करवाई जाए। विभाग द्वारा समारोह स्थल पर रंगोली की भी व्यवस्था की जाएगी। गणतंत्र दिवस समारोह में 6 भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए भी टीमें तैयार की जाये। उन्होंने मार्च पास्ट तथा परेड में शामिल होने वाली टुकड़ियों के संदर्भ में भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समारोह स्थल के ट्रैक पर पुलिस/ नाजर द्वारा झंडों की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि रिहर्सल के लिए कमेटी गठित की जाएगी। समारोह में उच्च गुणवत्ता की साउंड सर्विस सुनिश्चित की जाएगी।

विभाग व एनजीओ प्रशंसा पत्रों के लिए ऑनलाइन 10 जनवरी तक भिजवाएं सिफारिशें

उपायुक्त सचिन गुप्ता ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्टï प्रदर्शन करने वाले महानुभावों को प्रशंसा पत्र भेंट कर सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपने कार्यालय से उत्कृष्ट कार्य करने वाले कम से कम एक अधिकारी/कर्मचारी की सिफारिश निर्धारित प्रोफार्मा में भरकर 10 जनवरी 2026 तक उपायुक्त कार्यालय की मेल आईडी [email protected] पर ऑनलाइन भिजवाये। विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले गैर सरकारी संगठन भी प्रशंसा पत्रों के लिए प्रोफार्मा में पूरा विवरण भरकर 10 जनवरी तक ऑनलाइन सिफारिशें भिजवा सकते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया केवल ऑनलाइन सिफारिशें ही स्वीकार की जाएगी तथा निर्धारित अवधि के बाद प्राप्त होने वाली किसी सिफारिश को स्वीकार नहीं किया जाएगा।

इस अवसर पर उपमंडलाधीश आशीष कुमार, क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण के सचिव वीरेंद्र सिंह ढुल, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त मनजीत सिंह, नगराधीश अंकित कुमार, पुलिस उपाधीक्षक दलीप सिंह, सिविल सर्जन डॉ. रमेश चंद्र, जिला राजस्व अधिकारी प्रमोद चहल, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल चहल, डीएमसी जितेंद्र सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी मनजीत मलिक, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी दिलजीत सिंह, कार्यकारी अभियंता रामेंद्र मलिक, संजीव कुमार, संदीप सिंह, जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक वरिंद्र सिंह, चुनाव तहसीलदार सरला, तहसीलदार यशपाल शर्मा, जिला सैनिक व अर्धसैनिक कल्याण अधिकारी विंग कमांडर गौरिका सुहाग सहित संबंधित विभागों के उच्चाधिकारी मौजूद रहे।

RELATED NEWS

Most Popular