Friday, November 22, 2024
Homeदेशअंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी शुरू, पीटीआई व डीपीई को दिया जाएगा...

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी शुरू, पीटीआई व डीपीई को दिया जाएगा प्रशिक्षण

International Yoga Day 2024 : हरियाणा के आयुष विभाग द्वारा हर साल की तरह इस वर्ष भी 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। इस योग दिवस की तैयारी को लेकर शिक्षा विभाग के पीटीआई व डीपीई को प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए गए हैं।

एक सरकारी प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आयुष विभाग के महानिदेशक के निर्देशानुसार यह दसवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा।  आगामी 21 जून को मनाया जाने वाला अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी पुरजोर से शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि योग दिवस की तैयारी को लेकर शिक्षा विभाग के पीटीआई व डीपीई को अपने -अपने जिलों में 29 से 31 मई तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके बाद 19 जून को योग दिवस का
पायलट प्रशिक्षण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विभाग ने प्रदेश के लोगों से आह्वान किया है कि वे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में बढ़-कर कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular