Monday, September 15, 2025
Homeहरियाणाप्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना : जिला में प्रथम रहने वाली...

प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना : जिला में प्रथम रहने वाली पंचायत को मिलेगा 1 करोड़ रुपए का अनुदान

कैथल के एडीसी दीपक बाबू लाल करवा ने कहा कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत जिला के एक गांव को सोलर मॉडल गांव के रूप में विकसित किया जाना है। इसके लिए प्रतियोगिता का आयोजन होगा।  सभी चिन्हित 10 गांवों के सरपंच एवं अन्य जनप्रतिनिधि स्वयं अपने घरों पर सोलर लगाने के साथ साथ अन्य ग्रामीणों को भी इसके प्रति प्रेरित करें और अपने गांव में अधिक से अधिक संख्या में सोलर पैनल लगवाएं। ग्राम पंचायतें इसमें अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएं और अपने गांव को आवासीय से लेकर कृषि तक अपनी सभी ऊर्जा जरूरतों को सौर ऊर्जा के माध्यम से पूरा करने में सक्षम बनाए है।

          एडीसी दीपक बाबू लाल करवा लघु सचिवालय स्थित सभागार में प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत जिला सोलर मॉडल गांव प्रतियोगिता को लेकर चयनित किए गए 10 गांव के सरपंचों के साथ बैठक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस योजना को सभी सरपंच एवं जनप्रतिनिधि गंभीरता से लें और प्राकृतिक संसाधनों से ऊर्जा की जरूरतों को पूरा करके अपने गांव को सौर ऊर्जा में समक्ष बनाए। इसके लिए ग्राम सचिव की अध्यक्षता में ग्राम स्तर पर टास्क फोर्स टीम का गठन भी किया जाएगा। उन्होंने सभी खंड एवं पंचायत अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे भी समय समय पर अपने क्षेत्र की गांव पंचायतों को योजना के बारे में प्रेरित करें।

          उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता अवधि (6 महीने) के बाद, सरकारी एजेंसी प्रत्येक संभावित उम्मीदवार गांव की सीमा के भीतर अक्षय ऊर्जा क्षमता का मूल्यांकन करेगी। इसके तहत घरों की छतों पर, सरकारी भवनों पर तथा ट्यूबवेल कनेक्शन आदि पर सोलर पैनल लगवाए जाने हैं। इन 10 चयनित ग्राम पंचायतों में से जो पंचायत इस योजना के तहत सौर ऊर्जा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करेगी तथा तय मानकों पर खरा उतरेगी, उस गांव को सोलर मॉडल गांव बनाने के लिए सरकार द्वारा एक करोड़ रुपए की धनराशि दी जाएगी।

          उन्होंने जिला वासियों से आह्वान किया कि वे इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और अपने घरों की छतों पर सोलर पैनल लगवाएं। इस योजना के तहत केंद्र व राज्य सरकार द्वारा अनुदान भी प्रदान किया जा रहा है। सरकार का उद्देश्य है कि सौर ऊर्जा का अधिक से अधिक बढ़ावा देना है।

          उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि अंत्योदय परिवार जिनकी सालाना आय 1.80 लाख से कम है व जिनकी सालाना बिजली खपत 2400 युनिट तक है, वे दो किलोवाट तक का सोलर पैनल लगवाने पर भारत सरकार की ओर से 60 हजार रुपये व हरियाणा सरकार की ओर से 50 हजार रुपये अनुदान यानि कि कुल 1.10 लाख रुपये का अनुदान प्राप्त कर सकते हैं । जिन परिवारों की सालाना आय तीन लाख रुपये तक है व जिनकी सालाना बिजली खपत 2400 युनिट तक है वो परिवार दो किलोवाट तक का सोलर पैनल लगवाने पर भारत सरकार की ओर से 60 हजार रुपये व हरियाणा सरकार की ओर से 20 हजार रुपये का अनुदान यानि कि कुल 80 हजार रुपये का अनुदान प्राप्त कर सकते हैं। इसके बाद तीन किलोवाट तक का सोलर पैनल लगवाने पर भारत सरकार की ओर से 78 हजार रुपये का अनुदान दिया जाएगा। केंद्र सरकार का अनुदान सभी आय वर्गों के लोगों को दिया जाएगा। इस अवसर पर डीएमसी सुशील कुमार, बिजली विभाग के एसई सोमबीर भालोठिया, कार्यकारी अभियंता मुनीष, बीडीपीओ अन्नू, बीडीपीओ जगजीत सहित प्रतियोगिता के लिए चिन्हित किए गए 10 गांव के सरपंच व अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

प्रतियोगिता के लिए इन गांवों को किया गया है चिन्हित

सोलर मॉडल गांव प्रतियोगिता के लिए आयोजित होने वाली प्रतियोगिता के लिए 5 हजार से अधिक आबादी वाले 10 गांवों को चिन्हित किया गया है, जिनमें सौैंगल, किठाना, सजूमा, बालू, बात्ता, देवबन, कौल, पबनावा, भागल तथा खरकां गांवों को शामिल किया गया है।

RELATED NEWS

Most Popular