Saturday, November 23, 2024
HomeGT एक्सक्लूसिवरोहतक में चढ़ा सियासी पारा, भाजपा नेता आमने-सामने, जानिए क्या कहा

रोहतक में चढ़ा सियासी पारा, भाजपा नेता आमने-सामने, जानिए क्या कहा

रोहतक। रोहतक में लोकसभा चुनावों के चलते रैलियों और भाषणों का दौर शुरू हो गया है जिसके चलते सियासी पारा गर्मी की तरह ऊपर चढ़ रहा है। आज रोहतक में बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बूथ कैप्चरिंग को लेकर 2 भाजपा नेता आमने-सामने आ गए। कांग्रेस से भाजपा में आए पूर्व मंत्री कृष्ण मूर्ति हुड्‌डा ने पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्‌डा पर किलोई हलके में बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया।

कृष्ण मूर्ति हुड्‌डा पूर्व सीएम पर लगाए आरोप 

उन्होंने दावा किया कि पिछले चुनावों में बोगस वोटिंग की गई। इसके बाद मंच पर बोलने आए भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सतीश नांदल ने कहा कि किसी की औकात नहीं कि वह बूथ कैंप्चरिंग का जिक्र भी कर सके। दोनों नेता भाजपा प्रदेश कार्यालय में डॉ. अरविंद शर्मा को प्रत्याशी घोषित करने पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे थे। पूर्व मंत्री कृष्ण मूर्ति हुड्‌डा ने कहा कि वह पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा व उनके परिवार को अच्छे से जानते हैं। वे पूर्व सीएम के साथ भी रहे हैं और इनके खिलाफ भी रहा हूं। जब से डॉ. अरविंद शर्मा का भाजपा ने नाम घोषित किया है, तब से पूरे परिवार को जाड़ा चढ़ा हुआ है।

योजनाबद्ध तरिके से की बूथ कैप्चरिंग

कृष्ण मूर्ति हुड्‌डा ने पूर्व सीएम पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन्होंने गड़बड़ करके चुनाव जीते हैं। पिछली बार डॉ. अरविंद शर्मा की किलोई हलके से जीत बड़ी होनी थी। मगर, उन्होंने योजनाबद्ध तरिके से बूथ कैप्चर किए। इस बार किसी भी कीमत पर बूथों कैप्चरिंग नहीं करने देंगे और गुंडागर्दी नहीं करनें देंगे। बोगस वोट भी नहीं डालने देंगे।

मजबूती से खड़े हैं साथी

भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सतीश नांदल ने संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र व प्रदेश में आपकी सरकार है। माहौल व परिस्थितियां आपके अनुकूल हैं। किसी कि औकात और हिम्मत नहीं जो बूथ कैप्चरिंग या बोगस पोलिंग का जिक्र कर सके। मजबूती से साथी खड़े थे और मजबूती से खड़े हैं। आंख में आंख मिलाकर व छाती के छाती अड़ाकर चुनाव लड़े जाते हैं। हार-जीत मायने नहीं रखती, मायने यह रखती है कि आपने किस क्षेत्र से चुनाव लड़ा।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular