Friday, September 20, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक के मॉडल टाउन क्षेत्र में पुलिस पब्लिक बैठक का आयोजन, एसपी...

रोहतक के मॉडल टाउन क्षेत्र में पुलिस पब्लिक बैठक का आयोजन, एसपी ने सुनी लोगों की समस्याएं

हरियाणा उदय के तहत मॉडल टाऊन सामुदायिक केन्द्र में पुलिस पब्लिक बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने मॉडल टाऊन निवासियों की समस्याएं सुनी। एसपी हिमांशु गर्ग ने कहा कि अपराध की रोकथाम व यातायात व्यवस्था को सुधारने में आमजन के सहयोग की आवश्यकता है।

रोहतक। रोहतक पुलिस द्वारा हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत मॉडल टाउन स्थित सामुदायिक केन्द्र में पुलिस पब्लिक बैठक का आयोजन किया गया। मीटिंग की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक श्री हिमांशु गर्ग द्वारा की गई। इस दौरान मीटिंग में बैठक का आयोजन मॉडल टाउन रेजिडेट वेलफेयर एसोसिएशन के सहयोग से किया गया है। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेधा भूषण, डीएसपी शहर विवेक कुंडू, प्रभारी थाना सिविल लाईन निरीक्षक विपिन, प्रभारी थाना यातायात ईस्ट निरीक्षक शमशेर सिंह व अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे है।

बैठक में मॉडल टाउन निवासियों ने अपनी-2 समस्याओं बारे पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया। पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना तथा मौके पर ही समाधान करने के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए। मीटिंग मे मौजूद जनप्रतिनिधियों ने जिला रोहतक मे यातायात व्यवस्था मे हुए सुधारों पर पुलिस कार्यप्रणाली की प्रशंसा व सराहना की तथा यातायात व्यवस्था के लिए उठाए गए कदमों को आगे भी जारी रखने का अनुरोध किया तथा पुलिस को हर संभव सहयोग करने का भरोसा दिलाया गया।

मॉडल टाउन निवासियों ने एरिया में पुलिस की गश्त बढाने का अनुरोध किया इसके अलावा गोल मार्केट, डी-पार्क के पास यातायात व्यवस्था को ओर अधिक सुदृढ़ करने की मांग की। इसके अलावा मॉडल टाउन निवासियों ने बताया कि मॉडल टाउन एरिया में काफी कोचिंग सेंटर है जिनके पास अपनी कोई पार्किंग नही है। कोचिंग के लिए आने वाले छात्रों के वाहन सड़क पर खड़े रहते है जिस कारण जाम की स्थिति बनती है। इसके अलावा मॉडल टाउन एरिया में काफी पीजी भी है जिनमें लडके/लड़कियां रहती है।

पुलिस द्वारा समय-2 पर पीजी की चेकिंग किए जाए तथा पीजी संचालकों को हिदायते दी जाए। इसके अलावा रिहायशी इलाकों में कम्यूनिटी सेंटर/मैरिज पैलेस आदि में देर रात तक तेज आवाज में डीजे बजता है। रात को डीजे बजाने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाए।

पुलिस अधीक्षक श्री हिमांशु गर्ग ने जन प्रतिनिधियों द्वारा उठाए गए मुद्दों पर संज्ञान लेते हुए मौके पर उपस्थित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए है। पुलिस द्वारा हाल ही में चलाई गई नई राइडर्स के रूट निर्धारित किए गए। ऐसे एरिया जहां पर पुलिस की दृश्यता कम है या जहां गश्त की ज्यादा आवश्यकता है वहां पर राइडर्स की पेट्रोलिंग शुरु की गई है। मॉडल टाउन एरिया में भी राइडर्स की पेट्रोलिंग शुरू की जाएगी।

यातायात व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने के लिए आमजन से निरंतर सुझाव मांगे जा रहे है। मॉडल टाउन में यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए मॉडल टाऊन निवासियों के साथ मिलकर यातायात पुलिस द्वारा प्लान बनाया जाएगा जिसके तहत यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए कार्य किए जाएगे। रोहतक पुलिस द्वार निरंतर पीजी की समय-2 पर चेकिंग की जाती है तथा पीजी संचलाकों को दिशा-निर्देश दिए जाते है। चैकिंग के दौरान अगर कोई गैर कानूनी गतिविधी पाई जाती है तो नियमानुसार कार्यवाही की जाती है।

रात्रि में तेज आवाज में बजने वाले डीजी के संबंध में पुलिस द्वारा शिकायत मिलने पर तुंरत कार्यवाही की जाती है। पुलिस सहायता के लिए कोई भी व्यक्ति 112 पर कॉल करके पुलिस सहायता मांग सकता है या अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचती है तथा कानून अनुसार कार्यवाही करती है।

पुलिस अधीक्षक श्री हिमांशु गर्ग ने बैठक में उपस्थित जन प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिला रोहतक मे नशे का अवैध व्यापार या धंधा करने वालो के खिलाफ हम सभी को एकजुट होकर कार्य करना चाहिए ताकि अपराधों पर रोक लग सके। उन्होने कहा कि अगर आपके आस पास, शहर या कस्बे में अगर कोई अवैध कार्य करता है तो उसकी सूचना पुलिस को दे।

अपराधियों के खिलाफ रोहतक पुलिस द्वारा सख्त कार्यवाही की जाएगी। शरारती तत्वों व अपराधी व्यक्तियों बारे पुलिस को अवगत कराए। आपका सहयोग पुलिस के साथ होगा तो अपराधियों मे डर पैदा होगा। अपराध की रोकथाम व यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिये आमजन के सहयोग की आवश्यकता है।

नगर निगम पार्षद अशोक खुराना ने कहा कि पुलिस अधीक्षक का ऑफिस से बाहर निकलकर जनता के बीच जाकर मीटिंग करना, उनकी समस्या सुनना तथा मौके पर ही उनका संभव समाधान करने एक अच्छी पहल है। इससे पुलिस के प्रति जनता मे विश्वास बढेगा। व्यापारी नेता हेमंत बक्शी व अन्य प्रतिनिधियों ने कहा कि नो पार्किंग जोन मे खड़े वाहनों के खिलाफ पुलिस द्वारा सख्त कदम उठाए जा रहे है जिससे यातायात व्यवस्था मे बहुत अच्छा सुधार देखने को मिला है।

पुलिस के अथक प्रयासों से रोहतक शहर खासकर किला रोड, भिवानी स्टैंड को जाम मुक्त किया गया है। अब सडक के ऊपर वाहन खडे नही मिलते जिससे शहर जाम मुक्त हुआ है। पुलिस द्वारा उठाये गये कदम काफी सराहनीय है। मॉडल टाऊन निवासी आदित जैन ने बैठक के सफल आयोजन पर पुलिस विभाग व मॉडल टाऊन निवासियों का आभार प्रकट किया।

बैठक में मॉडल टाउन रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन से आनन्द सरूप अरोड़ा, आदित जैन, डॉ. एसपी चुंग, जे.एस. छिक्कारा, नरेश पाहवा, डॉ. एस.के चौधरी, सुरेन्द्र भाटिया, सुनिल जैन, तरुण गुप्ता, ईश्वर सिंह, महेन्द्र बत्रा, व्यापारी नेता हेमंत बक्शी, तिलक नगर से कर्नल जगबीर सिंह, पार्षद राधेश्याम ढल, मॉडल टाउन मार्केट एसोसिएशन प्रधान अजय धनखड़, व्यापारी नेता गुलशन निझावन, पार्षद अशोक खुराना, सुभाष गुप्ता, डॉ. संजय जाखड व अन्य व्यक्ति मौजूद रहे है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular