Friday, November 22, 2024
Homeहरियाणारोहतककिसानों के दिल्ली कूच को लेकर रोहतक में पुलिस ने जारी की...

किसानों के दिल्ली कूच को लेकर रोहतक में पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, देख कर निकले बाहर

किसानों के दिल्ली कूच को लेकर रोहतक पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, रोहतक से हिसार व जींद जाने वाले वैक्लपिक रास्तों या रेलमार्ग का प्रयोग करें, NH-352 व NH-9 को किया जा सकता है बंद

रोहतक। किसानों के दिल्ली कूच को लेकर रोहतक में पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। रोहतक SP हिमांशु गर्ग ने बताया कि 13 फरवरी को किसानों के दिल्ली कूच को मद्देनजर रखते हुए पुलिस ने रोहतक-हिसार रोड व रोहतक-जींद रोड पर नाकाबंदी है। इस दौरान कानून व्यवस्था व यातायात व्यवस्था प्रभावित होने पर रोहतक-जींद NH-352 व रोहतक-हिसार NH-9 को बंद किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि 13 फरवरी को आमजन जरूरी कार्य हो, तभी यात्रा करे तथा यात्रा करते समय इन रास्तों का प्रयोग ना करें। इसके अतिरिक्त आमजन सड़क से सफर करने की बजाय रेल से सफर करें।

इन रूटों का करें प्रयोग

  • रोहतक से हिसार जाने वाले वाहन चालक रोहतक से भिवानी होते हुए हिसार की तरफ निकलें।
  • रोहतक से जींद जाने वाले वाहन चालक रोहतक से मदीना होते हुए 152-डी से जींद की तरफ निकलें या फिर गोहाना होते हुए जींद की तरफ जाएं।
  • महम से हिसार की तरफ जाने वाले वाहन महम से भिवानी या जुलाना होते हुए हिसार की तरफ जाएं।
  • लाखनमाजरा से जींद जाने वाले वाहन लाखनमाजरा से गोहाना या भैंसी व एनएच 152-डी होते हुए जींद की तरफ जाएं।

आमजन करें डायवर्ट रूट का प्रयोग

भारी वाहन चालकों से अनुरोध किया कि 13 फरवरी को रोहतक से हिसार व रोहतक से जींद जाने वाले रास्तों का प्रयोग ना करें। पुलिस अधीक्षक ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि इस दौरान पुलिस द्वारा डायवर्ट किए गए रूट का चयन करें। ब्लॉक किए गए रोड के साथ लगते लिंक रोड या गांव से लिंक रोड वाले वाहन चालक इस समय रोड का चयन ना करें।

अन्य छोटे, विकल्प रास्तों का चयन कर अपने गंतव्य की तरफ जाएं। यातायात व्यवस्था बनाए रखने में रोहतक पुलिस का सहयोग करें। उन्होंने बताया कि शांति एवं व्यवस्था बनाए रखने, किसी भी तरह की हिंसा को रोकने और यातायात और सार्वजनिक परिवहन प्रणाली को सुविधाजनक बनाने के लिए पुलिस द्वारा विस्तृत व्यवस्था की गई है।

कानून और व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है। किसी भी व्यक्ति को कानून हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा। कानून व्यवस्था को बाधित करने की कोशिश करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular