Friday, April 4, 2025
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में स्नेचर को पुलिस ने किया काबू , 7 वारदातों का...

रोहतक में स्नेचर को पुलिस ने किया काबू , 7 वारदातों का खुलासा

आरोपी दिल्ली से स्कूटी पर सवार होकर वारदात करने के लिए आता था रोहतक, स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देकर आरोपी स्कूटी पर ही हो जाता था फरार, वारदात में प्रयुक्त स्कूटी व छीनी हुई सोने की चेन, मंगलसूत्र बरामद

रोहतक। रोहतक पुलिस की एवीटी स्टाफ की टीम ने रोहतक शहर में लगातार स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी ने 17 मई को रोहतक शहर में स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम दिया। पहली वारदात सैक्टर-4 एक्सटेंशन में हुई। जिसके बाद सैक्टर-1 व झंग कालोनी में वारदात को अंजाम दिया गया। पहली वारदात के बाद से पुलिस एलर्ट मोड में हो गई तथा शहर के चारों तरफ नाकाबन्दी की गई।

सभी प्रभारी थाना/चौकी, सीआईए स्टाफ की टीमों ने अपने-2 एरिया में नाकाबन्दी व गश्त शुरु करते हुए आरोपी को पकडने का प्रयास किया। पुलिस की सतर्कता के कारण ही आरोपी को काबू करने में सफलता प्राप्त हुई है। आरोपी किशनलाल को आज पेश अदालत किया गया है। अदालत के आदेश पर आरोपी को पुलिस रिमांड पर हासिल किया जाएगा। आरोपी से पूछताछ के दौरान अन्य वारदातों का ख़ुलासा होने की उम्मीद है।

उप पुलिस अधीक्षक विद्यानन्द ने बताया कि कल रात रोहतक शहर में काली स्कूटी सवार युवक द्वारा एक के बाद एक स्नैचिंग की तीन वारदातो को अंजाम देने बारे सूचना प्राप्त हुई। स्नैचिंग की वारदातो पर अंकुश लगाने व स्नैचर को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। जिसमें सभी सीआईए स्टाफ व एवीटी स्टाफ की टीमो को शामिल किया गया। चुलियाना मोड़ पर नाका लगाकर गहनता से वाहनों की जाँच की जा रही थी उसी दौरान काली स्कूटी सवार युवक नाकाबंदी देखकर वहा से भाग गया। पुलिसकर्मी ने स्कूटी सवार युवक का पीछा करते हुए युवक को स्कूटी सहित क़ाबू किया।

युवक की पहचान किशनलाल पुत्र तिलक राज निवासी विवेक विहार, ज्वाला नगर शाहदरा दिल्ली के रूप में हुई। युवक से छीने गई सोने की चेन व मंगलसूत्र बरामद किए गए। गहनता से पूछताछ करने पर सामने आया कि आरोपी ने रोहतक में 2024 में 11 स्नैचिंग तथा साल 2022 में 7 वारदातों को अंजाम दे रखा है। आरोपी शाहदरा दिल्ली से स्कूटी पर सवार होकर सांय के समय रोहतक मे आता था। आरोपी एक दिन में दो-तीन इकट्ठी स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देता और वापिस स्कूटी से शाहदरा फ़रार हो जाता।

आरोपी की उम्र 40 वर्ष है और आरोपी शादीशुदा है। आरोपी की पत्नी से अनबन होने के कारण आरोपी अलग रह रहा है। उसे जुआ-सट्टा खेलने का आदी है। स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देकर आरोपी उन पैसों से जुआ-सट्टा खेलता है। आरोपी स्कूटी पर बिना नम्बर प्लेट लगाकर वारदातो को अंजाम देता था। अभी तक की जांच में सामने आया कि आरोपी अकेली ही वारदातों को अंजाम देता था।

आरोपी सन 2018 से स्नैचिंग की वारदातों को निरंतर अंजाम दे रहा है। आरोपी के खिलाफ गाज़ियाबाद में 2019 से पहले अवैध हथियार, हत्या का प्रयास, स्नैचिंग, लूट इत्यादि धाराओं के तहत सात मामले दर्ज हैं। आरोपी की 2019 मे यूपी पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ के दौरान गिरफ़्तार किया गया जिसमे आरोपी अप्रैल से अगस्त 2019 तक जेल में बंद रहा। आरोपी ज़मानत पर बाहर आकर फ़रार हो गया।

आरोपी के खिलाफ ग़ाज़ियाबाद मे उद्घोषित अपराधी के तहत भी मामला दर्ज है। आरोपी ने सन् 2021 में फिर से 7 आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया। आरोपी को गैंगस्टर एक्ट के तहत 2022 मे यूपी पुलिस द्वारा गिरफ़्तार कर एक साल के लिये जेल भेजा गया। आरोपी सन् 2023 मे फ़रवरी माह में जेल से बाहर आया। जेल से बाहर आने के बाद आरोपी ने फिर से वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया।

2024 में की गई वारदातों का ख़ुलासा

1. आरोपी ने 17 मई को अपने पति के साथ गली मे घूम रही महिला के गले से सोने की चेन छीनने की वारदात को अंजाम दिया।
2. आरोपी ने 17 मई को ही सेक्टर-1 निवासी महिला के गले से सोने की चेन छीनने की वारदात को अंजाम दिया।
3. आरोपी ने 17 मई को ही झंग कॉलोनी निवासी युवती के गले से मंगलसूत्र छीनने की वारदात को अन्जाम दिया।
4. आरोपी ने 17 मई को ही सेक्टर-2 में एक महिला के गले से चेन छीनने की वारदात को अंजाम दिया।
5. आरोपी ने 17 मई को ही रामगोपाल कॉलोनी में एक महिला के गले से मंगलसूत्र छीनने की वारदात को अंजाम दिया हुआ है।
6. आरोपी ने 21 अप्रैल को सेक्टर-2 में एक महिला के गले से चेन छीनने की वारदात को अंजाम दिया|
7.आरोपी ने 21 अप्रैल को ही सेक्टर-3 में एक महिला के गले से चेन छीनने की वारदात को अंजाम दिया|
8. आरोपी ने 27 मार्च को सेक्टर-3 निवासी महिला के गले से चेन छीनने की वारदात को अंजाम दिया|
9. आरोपी ने 24 अप्रैल को ही सेक्टर-2 निवासी महिला के गले से चेन छीनने की वारदात को अंजाम दिया|
10. आरोपी ने 24 अप्रैल को ही सेक्टर-1 में एक महिला के गले से चेन छीनने की वारदात को अंजाम दिया|
11. आरोपी ने 06 मई को ही सेक्टर-2 निवासी महिला के गले से चेन छीनने की वारदात को अंजाम दिया|

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular