Tuesday, January 13, 2026
HomeदेशPM Surya Ghar Yojana: 3807 घरों पर सोलर प्लांट लगाकर हरियाणा में...

PM Surya Ghar Yojana: 3807 घरों पर सोलर प्लांट लगाकर हरियाणा में कुरुक्षेत्र ने किया टॉप

PM Surya Ghar Yojana: उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम कुरुक्षेत्र ने लोगों के घरों पर प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत 3807 सोलर प्लांट लगाकर हरियाणा प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है। इस जिले में 5631 आवेदनों में से 3807 सोलर प्लांट स्थापित किए है और मार्च 2026 तक 4677 प्लांट लगाने का लक्ष्य पूरा करना है। इस जिले ने 81.40 प्रतिशत लक्ष्य को हासिल कर पहला स्थान बनाया है।

उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने शुक्रवार को लघु सचिवालय के सभागार में प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की समीक्षा को लेकर जिला स्तरीय कमेटी की एक बैठक को सम्बोधित किया। इससे पहले यूएचबीवीएन के अधीक्षण अभियंता मदन गोपाल जिंदल ने प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की प्रगति रिपोर्ट सबके समक्ष रखी और योजनाओं की विस्तृत जानकारी अधिकारियों को दी है।

उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि पीएमएसजी एमबीवाई योजना को घर घर तक पहुंचाना है। यूएचबीवीएन ने कुरुक्षेत्र जिले में घरों पर सौर ऊर्जा के प्लांट स्थापित करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया है। इस योजना के लिए लोगों को जागरूक किया और विभाग के अधीक्षक अभियंता एमजी जिंदल और उनके टीम सराहनीय कार्य कर रही है। इस जिले में सरकार की योजना के अनुसार केंद्र सरकार की तरफ से एक किलोवाट पर 30 हजार रुपये, दो किलो वाट पर 60 हजार रुपये और तीन किलोवाट पर 78 हजार रुपये की सब्सिडी दी जा रही है। इस सब्सिडी के अलावा राज्य सरकार की तरफ से जिन परिवारों की आय 1 लाख 80 हजार से कम है उनको एक किलोवाट के सौर ऊर्जा प्लांट लगाने पर 25 हजार रुपये और दो किलोवाट पर 50 हजार रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी उपलब्ध करवाई जाएगी। इस लिए अधिक से अधिक लोगों को इस योजना का लाभ उठाना चाहिए।

उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का मतलब प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना है। यह भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका उद्देश्य हर घर में सोलर पैनल लगाकर मुफ्त बिजली प्रदान करना है। प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के मुख्य उद्देश्य हर घर में सोलर पैनल लगाकर मुफ्त बिजली प्रदान करना है, ताकि सौर ऊर्जा को बढ़ावा देना और बिजली बिल में कमी लाना है। इसके साथ ही पर्यावरण संरक्षण और ऊर्जा स्वतंत्रता को बढ़ावा देना है।

उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के लाभ से कई प्रकार के लाभ होते हैं। हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिलती है। सोलर पैनल लगाने के लिए 1 लाख 10 हजार रुपये तक सब्सिडी दी जा रही है। इसके साथ ही सरप्लस बिजली को बेचकर पैसा कमाने का अवसर मिल रहा है। इस योजना से पर्यावरण संरक्षण और ऊर्जा स्वतंत्रता का लाभ मिलता है। प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन पीएम सूर्य घर डॉट जीओवी डॉट इन पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस मौके पर जिला परिषद चेयरमैन कंवलजीत कौर,जिला परिषद सीईओ शम्भू राठी, डीएसपी सुनील कुमार, सरपंच एसोसिऐशन के प्रधान जितेन्द्र खैरा, अधीक्षण अभियंता मदन गोपाल जिंदल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

ग्रुप हाउसिंग सोसाएटी और आरडब्लयूए को भी सोलर पैनल लगवाने पर भी मिलेगी सब्सिडी

उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत अब गु्रप हाउसिंग सोसाएटी और रेजिडेंट वैलफेयर एसोसिऐशन(आरडब्लयूए)को भी केन्द्रीय वित्तीय सहायता और राज्य वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी। यह वित्तीय सहायता कॉमन सर्विस(500 किलोवॉट तक ईवी चार्जिंग को शामिल करके) उपलब्ध करवाई जाएगी। यह वित्तीय सहायता 18 हजार रुपए प्रति किलोवॉट दी जाएगी। इसमें आरडब्लयू स्ट्रीट लाइट और कॉमन पीने के पानी की मोटर को सौर ऊर्जा के साथ जोड सकती है, इससे लोगों की भी बचत होगी।

विभागीय अधिकारियों को जल्द से जल्द बिजली विभाग का 11 करोड़ 95 लाख का बिल करवाना होगा जमा

उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने जनस्वास्थ्य विभाग, पंचायत विभाग, प्रशासनिक ब्लॉक, नगर परिषद शिक्षा विभाग, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, पुलिस, स्वास्थ्य, लोक निर्माण विभाग, केडीबी, वन विभाग, एनएएचआई, टेलिफोन विभाग, मार्किट कमेटी, फूड सप्लाई, रेलवे, महिला एवं बाल विकास विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी विभागीय अधिकारी अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित बिजली का बकाया बिल जल्द से जल्द जमा करवाएं, बजट कम होने पर मुख्यालय से बजट की मांग करे। इन विभागों का तकरीबन 11 करोड़ 95 लाख का बिजली का बिल बकाया है।

बिजली विभाग के अधिकारियों को हर ब्लॉक के बड़े गांव में लगाए जाए शिविर

उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि बिजली विभाग की तरफ से प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के बारे में लोगों को जानकारी देने के लिए कुरुक्षेत्र के हर बड़े गांव में जागरूकता शिविर लगाए जाए ताकि अधिक से अधिक लोग योजना का लाभ उठा सके और बिजली की बचत कर सके। हालांकि बिजली विभाग की तरफ से अक्टूबर माह में 41, नवंबर माह में 101, दिसंबर माह में 138 और जनवरी माह में अब तक 23 जागरूकता शिविर लगाए जा चूके है।

RELATED NEWS

Most Popular