Monday, August 18, 2025
Homeदेशपीएम मोदी बोले- अंबानी-अडानी पर अचानक चुप क्यों हो गए शहजादे, कितना...

पीएम मोदी बोले- अंबानी-अडानी पर अचानक चुप क्यों हो गए शहजादे, कितना माल उठाया है

पीएम नरेद्र मोदी ने तेलंगाना के वेमुलावाड़ा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा पिछले पांच सालों से सुबह उठते ही अंबानी और अडानी के नाम की माला जपने वाले कांग्रेस के शहजादे ने लोकसभा चुनाव घोषित होते ही उन्होंने उन्हें ‘गाली देना’ बंद कर दिया।

प्रधानमंत्री ने पांच साल तक कांग्रेस के शहजादे एक ही राग अलापते रहे। जब उनका राफेल मुद्दा शांत हो गया तो उन्होंने नया राग छेड़ दिया। पांच उद्योगपति, पांच उद्योगपति, पांच उद्योगपति। धीरे-धीरे उन्होंने अंबानी-अडानी कहना शुरू कर दिया। लेकिन जब से चुनाव की घोषणा हुई है उन्होंने अंबानी और अडानी को गाली देना बंद कर दिया।

पीएम मोदी ने  कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल पर निशाना साधते हुए कहा, जरा ये शहजादे घोषित करें कि इस चुनाव में अंबानी अदाणी से कितना माल उठाया है? काले धन के कितने बोरे भर के रुपये मारे हैं? क्या टेम्पो भर के नोट कांग्रेस के लिए पहुंचे हैं क्या? क्या सौदा हुआ है कि आपने रातों-रात अंबानी, अदाणी को गाली देना बंद कर दिया? जरूर दाल में कुछ काला है।

मल्लिकार्जुन खड़गे का पलटवार

वहीं इसके बाद वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पलटवार करते हुए कहा कि दोस्त, दोस्त ना रहा। तीन चरणों के चुनाव पूरे हो जाने के बाद आज प्रधानमंत्री जी अपने मित्रों पर ही हमलावर हो गए हैं. इससे पता चल रहा है कि मोदी जी की कुर्सी डगमगा रही है। यही परिणाम के असली रुझान हैं।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular