Tuesday, July 22, 2025
Homeदेशपीएम मोदी ने कहा, वचन पूरा करने के बाद आया हूं बिहार,...

पीएम मोदी ने कहा, वचन पूरा करने के बाद आया हूं बिहार, आंतक का फन फिर उठा तो बिल से खींचकर कुचल डालेंगे

PM Sasaram visit: पीएम मोदी ने शुक्रवार को बिहार के सासाराम के दुर्गाडीह में जनसभा की. करीब 40 मिनट के भाषण में उन्होंने आतंक को लेकर कड़ा संदेश दिया. उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले के एक दिन बाद मैं बिहार आया था. मैंने बिहार की धरती से जो वचन दिया था वो पूरा किया.

पीएम मोदी ने कहा, मैंने कहा था माताओं का सुहाग उजाड़ने वालों को कल्पना से भी बड़ी सजा होगी. ऐसी ही सजा उन्हें दी गई.  जिन लोगों ने पाकिस्तान में बैठकर हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा था. हमारी सेना ने उनके ठिकानों को खंडहर में बदल दिया. भारत के बेटियों के सिंदूर की शक्ति को पाकिस्तान और दुनिया ने भी देखा.

PM Sasaram visit: ‘आपरेशन सिंदूर’ हमारे तरकश का सिर्फ एक तीर

पीएम मोदी आगे बोले, दुश्मन जान ले कि ‘आपरेशन सिंदूर’ हमारे तरकश का सिर्फ एक तीर है. भारत की लड़ाई नहीं रुकी है और न थमी है. आतंक का फन फिर उठेगा तो बिल से खींचकर कुचलेंगे. चाहे सीमा पार हो या फिर सीमा के अंदर हो.

पहलगाम में आतंकी हमले में हमारे कितने निर्दोष नागरिक मारे गए. इस आतंकी हमले के एक दिन बाद मैं बिहार आया था और मैंने बिहार की धरती से देश से वादा किया था, वचन दिया था. आतंकियों को कड़ी सजा मिलेगी. वह वचन पूरा किया. उनके ठिकानों को मिट्‌टी में मिला दिया है.

बिहार के शहीद बेटे को श्रद्धांजलि

ऑपरेशन सिंदूर में दुनिया ने हमारी BSF का अभूतपूर्व साहस और अदम्य देखा. मां भारती की रक्षा हमारे BSF के जवानों के लिए सर्वोपरि है. मातृभूमि का कर्तव्य निभाते हुए 7 मई को BSF के सब इंस्पेक्टर इम्तियाज शहीद हो गए। बिहार के शहीद बेटे को मैं श्रद्धांजलि देता हूं.

आज 18 जिले नक्सल प्रभावित

2014 से पहले 125 जिले नक्सल प्रभावित थे, अब सिर्फ 18 जिले नक्सल प्रभावित बचे हैं. अब सरकार सड़क-रोजगार दे रही है. वो दिन दूर नहीं जब माओवादी हिंसा का पूरी तरह से खात्मा हो जाएगा. पहले सरकारी योजना नागरिकों तक पहुंचती ही नहीं थी. नक्सल प्रभावित गांव में न अस्पताल होता था, न मोबाइल टॉवर. नीतीश जी ने इन परिस्थितियों में काम किया. हमने माओवादियों के खिलाफ काम किया. हम युवाओं को मुख्य धारा में लाने का भी काम किया.

जंगलराज की विदाई के बाद बिहार का विकास

बिहार में जंगलराज वाली सरकार की विदाई हुई तो नीतीश जी के नेतृत्व में विकास होने लगा. न हाईवे-न अस्पताल और न कोई विकास. पहले सिर्फ पटना एयरपोर्ट था, लेकिन अब दरभंगा एयरपोर्ट भी बन गया है. पटना एयरपोर्ट का नया टर्मिनल का उद्घाटन किया. बिहटा एयरपोर्ट पर भी 1400 करोड़ का निवेश हो रहा है.

सामाजिक न्याय के नाम पर गरीबों को लूटा

आज बिहार में वर्ल्ड क्लास ट्रेनें चल रही हैं. रेलवे का आधुनिकीकरण भी कर रहे हैं. ये काम पहले भी हो सकते थे, लेकिन जिन पर ये जिम्मेदारी थी. उन्होंने नौकरी के नाम पर गरीबों की जमीन लूटने का काम किया. सामाजिक न्याय के उनके यही तरीके थे. गरीबों को लूटना और खुद राजाशाही की मौज करना। जंगलराज वालों के तौर-तरीके से आपलोगों को आगे भी सावधान रहने की जरूरत है.

इससे पहले उन्होंने 48,000 करोड़ रुपए से ज्यादा की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. परियोजनाओं में औरंगाबाद के नबीनगर स्थित 2400 मेगावाट का सुपर थर्मल पावर प्लांट अहम है. इसकी लागत 29,900 करोड़ रुपए आएगी. इससे पहले PM खुली गाड़ी से CM नीतीश कुमार और डिप्टी CM सम्राट चौधरी के साथ मंच तक पहुंचे.

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular