PM Internship Scheme: केंद्रीय बजट 2024-2025 में युवाओं के लिए घोषित की गई पीएम इंटर्नशिप योजना की समीक्षा हेतु शुक्रवार को हरियाणा सिविल सचिवालय में कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय भारत सरकार की अतिरिक्त सचिव अनुराधा ठाकुर ने योजना के बारे विस्तृत जानकारी साझा की। इस मौके पर युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता विभाग हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव विजेंद्र कुमार भी उपस्थित रहे।
कार्यशाला में बताया गया कि वित्त वर्ष 2024-2025 के बजट भाषण में पी.एम. इंटर्नशिप योजना की घोषणा की गई है, जिसके तहत देश के 500 बड़े प्रतिष्ठानों में एक करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप प्रदान की जाएगी। इस दौरान कंपनी द्वारा 5,000 रुपये मासिक स्टाइफण्ड व भारत सरकार द्वारा 6,000 रुपये का एक मुश्त भत्ता दिया जाएगा।
अनुराधा ठाकुर ने बताया कि मंत्रालय ने पी.एम. इंटर्नशिप योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हेतु www.pminternship.mca.gov.in पोर्टल लॉन्च किया है, जिस पर कंपनी व इच्छुक उम्मीदवार इंटर्नशिप के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते है। इस योजना में 21 से 24 वर्ष के युवा, जो 10वीं, 12वीं, आईटीआई, पॉलिटेक्निक डिप्लोमा, इंजीनियरिंग, बीए, बीएससी आदि स्नातक योग्यता रखते हैं, आवेदन कर योजना का लाभ उठा सकते हैं। इच्छुक युवा इस योजना के द्वितीय चरण में 12 मार्च तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। इस योजना के तहत द्वितीय चरण में बड़ी कंपनियों में इंटर्नशिप के लिए विभिन्न 5646 रिक्तियां उपलब्ध हैं, जिनके प्रति युवा तुरन्त आवेदन कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि बड़ी कंपनियों में सफलतापूर्वक इंटर्नशिप करने के उपरांत या तो वही कंपनी बेहतरीन उम्मीदवारों को स्थाई नोकरी देने पर विचार कर लेती है अथवा युवा के अन्य कंपनियों में शीघ्रता से नौकरी पाने में कामयाब होने के अवसर बढ़ जाते हैं।
कार्यशाला में तकनीकी शिक्षा विभाग के महानिदेशक प्रभजोत सिंह, कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के निदेशक कैप्टन मनोज कुमार, उच्चतर शिक्षा विभाग के निदेशक राहुल हुड्डा, सहित अन्य अधिकारी ने भाग लिया।