प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना 2024 युवाओं के लिए सुनहरा अवसर लेकर आई है। देश के युवाओं के लिए, कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय ने प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना की पायलट परियोजना शुरू की है। इस योजना के तहत, टॉप कंपनियों में इंटर्नशिप का मौका मिलेगा, जिसमें उम्मीदवारों को 12 महीने तक हर महीने ₹5,000 दिए जायेंगे। सरकार का लक्ष्य अगले पांच वर्षों में 1 करोड़ युवाओं को रोजगार के लिए तैयार करना है।
इंटर्नशिप की अवधि और लाभ
बता दे कि इस स्कीम के तहत इच्छुक अभ्यर्थी 12 अक्टूबर से स्कीम की आधिकारिक वेबसाइट pminternship.mci.gov.in के जरिए आवेदन कर सकेंगे। 25 अक्टूबर तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। 2 दिसंबर से इंटर्नशिप शुरू होगी. इंटर्नशिप के दौरान आने वाली किसी दिक्कत या शिकायतों को इंटर्न तत्काल दर्ज करा सकेंगे। इसके लिए टोल फ्री नंबर 1800-116-090 चालू किया गया है। .
इस इंटर्नशिप प्रोग्राम के तहत, आवेदकों को 12 महीने तक प्रति माह ₹5,000 की सहायता राशि दी जाएगी. इसमें से कंपनी अपने CSR फंडिंग से ₹500 देगी, जबकि सरकार की ओर से ₹4,500 का योगदान होगा.
कौन कर सकता है आवेदन?
- पीएम इंटर्नशिप योजना 2024 के लिए हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी पास स्टूडेंट्स आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा आईटीआई पास, पॉलिटेक्निक डिप्लोमा धारक और ग्रेजुएट उम्मीदवार जैसे बीए, बीएससी, बीकॉम, बीसीए, बीबीए और बीफार्मा पास कैंडिडेट भी इसके लिए पात्र हैं.
- हालांकि, पोस्ट ग्रेजुएट, आईआईटी, एनआईटी, आईआईएम, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के ग्रेजुएट्स, एमबीए, सीएस, सीए, एमबीबीएस और बीडीएस डिग्री धारक उम्मीदवार इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं.
- .आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र आवेदन की अंतिम तिथि तक 21 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
- यदि कोई उम्मीदवार ऑनलाइन या दूरस्थ शिक्षा कार्यक्रम में नामांकित है, तो वे भी आवेदन कर सकते हैं.
- साथ ही, उम्मीदवार फुल टाइम एम्प्लोयेमेंट में नहीं होना चाहिए. साथ ही पूर्णकालिक शिक्षा में भी शामिल नहीं होना चाहिए.
- हालांकि, ऑनलाइन या डिस्टेंस लर्निंग से पढ़ाई कर रहे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
आकस्मिक खर्चों की भी व्यवस्था:
इस योजना के तहत मासिक वजीफा के अलावा आकस्मिक खर्चों के लिए ₹6,000 की एकमुश्त वित्तीय सहायता भी मिलेगी. इसके अतिरिक्त, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना जैसी पहल के माध्यम से, सरकार इंटर्न का बीमा सुनिश्चित करेगी, जिसकी प्रीमियम राशि सरकार वहन करेगी.
कैसे करें आवेदन:
- पीएम इंटर्नशिप योजना की आधिकारिक वेबसाइट pminternship.mca.gov.in पर जाएं.
- फिर ‘रजिस्टर’ लिंक पर क्लिक करें, जिससे एक नया पेज खुलेगा.
- यहां सभी आवश्यक रजिस्ट्रेशन डिटेल्स भरें और फिर ‘सबमिट’ पर क्लिक करें.
- आपके द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर पोर्टल आपका बायोडाटा तैयार करेगा.
- अब लोकेशन, सेक्टर, फंक्शनल रोल और योग्यता के आधार पर अधिकतम पांच इंटर्नशिप अवसरों के लिए आवेदन करना होगा.
- अंत में सबमिट पर क्लिक करें और कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड करें. इसका एक प्रिंटआउट भविष्य के लिए अपने पास जरूर रखें.