रोहतक : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को लेकर खरीफ सीजन की तैयारी के लिए को-ऑपरेटिव बैंक प्रबंधकों की बैठक का आयोजन लघु सचिवालय स्थित सभागार में उप मंडल अधिकारी (नागरिक) आशीष कुमार की अध्यक्षता में किया गया।
उपमंडलाधीश ने सभी बैंक प्रबंधकों को आदेश दिए कि सभी ऋणी किसानों का प्रीमियम 31 जुलाई तक अवश्य काटे और 15 अगस्त तक पूरा डाटा किसान की फसल अनुसार व फसल गांव के अनुसार पोर्टल पर अवश्य अपलोड करें ताकि किसान का बीमा किया जा सके।
आशीष कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में सभी बैंक अपना कार्य तत्परता व सावधानी पूर्ण करें ताकि किसानों को किसी प्रकार की समस्या ना हो। सभी बैंक प्रबंधकों को कहा कि खरीफ सीजन में प्रीमियम काटने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है और यह योजना ऋणी किसानों के लिए भी स्वैच्छिक है और जो ऋणी किसान बीमा नहीं करवाना चाहता है वह 24 जुलाई तक सम्बन्धित बैंक में लिखित में दे सकते है और जिस किसान ने फसल बदल कर बोई है वह भी बैंक में समय रहते सूचना दे ताकि सही फसल का प्रीमियम काटा जा सके।
सहायक सांख्यिकी अधिकारी विनोद हुड्डा ने बताया कि धान फसल के लिए 2023.80 रुपए प्रति हेक्ट., कपास फसल के लिए 5176.25 रुपए प्रति हेक्ट., बाजरे फसल के लिए 975.58 रुपए प्रति हेक्ट. और मक्का फसल के लिए 1037.84 रुपए प्रति हेक्ट. के हिसाब से किसान को प्रीमियम देना होगा और गैर ऋणी किसान बीमा करवाना चाहता है तो किसी भी सीएससी केंद्र पर जाकर फसल का बीमा करवा सकते है।
कोऑपरेटिव बैंक जिला प्रबंधक पीयूष हुड्डा ने भी सभी बैंक प्रबंधको को बताया कि समय रहते अपने पूर्ण डाटा को सभी बैंक चेक कर ले ताकि सही फसल का बीमा किया जा सके और पोर्टल पर भी फसल गांव के अनुसार अपलोड करें।
भारतीय कृषि बीमा कम्पनी (एआईसी) से जिला प्रबंधक सुनील भारती ने सभी बैंक प्रबंधकों को प्रीमियम काटने व पोर्टल पर अपलोड करने बारे आने वाली समस्याओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी ताकि बीमा करने में कोई परेशानी ना हो। बैठक में कृषि विभाग से सांख्यिकी सहायक विकास और बीमा कम्पनी से सोनू, भूपेंद्र, को-ऑपरेटिव बैंक से गौतम व सभी बैंक प्रबंधक मौजूद रहे।