Rohtak News : रांची स्थित खेल गांव (झारखंड) में 5 से 10 जनवरी 2026 तक स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा आयोजित 69वीं स्कूल नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप (आयु वर्ग अंडर-17 वर्ष, बॉयज एंड गर्ल्स) में शिक्षा विभाग हरियाणा द्वारा चयनित खिलाड़ियों ने हरियाणा का प्रतिनिधित्व करते हुए आर्चरी खेल में अपने स्कूल, रोहतक जिले के साथ-साथ हरियाणा प्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया l
मीडिया कोऑर्डिनेटर व नवयुग शिक्षा निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के खेल इंचार्ज डॉक्टर जनक राज ने बताया कि इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मनवीर राणा (पुत्र परवीन राणा) ने कंपाउंड टीम इवेंट में और आदित्य मलिक (पुत्र अनिल मलिक) ने रिकर्व राउंड टीम इवेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीतकर शानदार उपलब्धि हासिल की।
उन्होंने बताया कि दोनों खिलाड़ी कक्षा 11वीं के छात्र हैं, प्रतियोगिता से लौटने पर खिलाड़ियों के विद्यालय पहुंचने पर स्कूल प्रिंसिपल शकुंतला अहलावत, शिक्षकों, विद्यार्थियों और अभिभावकों ने स्वागत किया गया।
विद्यालय प्रशासन व जिला सहायक शिक्षा अधिकारी खेल संजय मलिक ने खिलाड़ियों की सफलता को उनकी कड़ी मेहनत, अनुशासन और निरंतर अभ्यास का परिणाम बताया व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
एईओ संजय मलिक ने कहा कि नवयुग शिक्षा निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल और रोहतक जिला खेलों के क्षेत्र में प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयासरत है और ऐसे होनहार खिलाड़ी आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत बनेंगे।

