कुरुक्षेत्र : सांसद नवीन जिंदल ने कहा कि कुरुक्षेत्र जिले के 6 राजीव गांधी स्टेडियम, द्रोणाचार्य स्टेडियम, 3 से ज्यादा मिनी स्टेडियम और अन्य खेल प्रांगणों का निजी कोष से जीर्णोद्धार करने का कार्य किया जाएगा। इन सभी स्टेडियम में जिम भी स्थापित की जाएगी। इन खेल प्रागंणों को अपटूडेट करने के उपरांत देश के भारत का सबसे अच्छा सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस खेल महोत्सव के लिए अब तक 1 लाख 11 हजार लोगों ने पंजीकरण करवा लिया है और 2 लाख लोगों का पंजीकरण करवाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
सांसद नवीन जिंदल लघु सचिवालय के सभागार में चौथी दिशा की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। इससे पहले सांसद नवीन जिंदल ने दिशा की बैठक के सभी एजेंडों पर प्रत्येक विभाग के अधिकारी से फीडबैक लिया और निर्देश दिए कि सभी अधिकारी और कर्मचारी एक्टिव मोड में कार्य करना सुनिश्चित करे।
उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र के सभी प्राइमरी स्कूलों को इंगलिश मीडियम स्कूल बनाने के लक्ष्य को जहन में रखकर शिक्षा अधिकारी कार्य करे। इसके साथ ही सभी स्कूलों में शौचालयों, कम्पयूटरों की व्यवस्था को बेहतर बनाए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरकार की सभी स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ मरीजों को मिले और इसके साथ ही गांव बिहोली में पशु चिकित्सालय और कॉलेज के साथ कुत्तों का भी एक शैड बनाया जाए जहां पर कुत्तों का टीकाकरण किया जाए।
उन्होंने कहा कि द्रोणाचार्य स्टेडियम में करीब ढेड़ करोड़ रुपए की लागत से सैर करने वाले लोगों के लिए अलग से रबड की टाइलों का ट्रैक बनाया जाएगा ताकि सैर करने वाले लोगों को कोई परेशानी ना हो और लोग सैर कर सके। सासंद ने कहा कि द्रोणाचार्य स्टेडियम के पास खाली पड़h जमीन पर हॉकी का एस्टोट्रफ बनाया जाए और सड़क को बंद करके द्रोणाचार्य स्टेडियम के साथ मिलाया जाए।
सड़कों के निर्माण सामग्री की गुणवता के साथ नहीं होना चाहिए समझौता
सांसद नवीन जिंदल ने कहा कि सभी सरकारी एजेंसियों के अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि जिस-जिस विभाग के सडक़ों के निर्माण कार्य लम्बित है उसे जल्द से जल्द शुरू किया जाए और टूटी सड़कों की मरम्मत की जाए। किसी भी जिले के विकास की सबसे पहली पहचान सड़कों से ही होती है। अगर सड़कें खराब होंगी तो सम्बन्धित विभाग की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लग जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर विशेष फोकस रखा जाए। इस विषय को अधिकारी गंभीरता से लें।
मारकंडा के आस-पास के क्षेत्र में माइनिंग पर लगना चाहिए प्रतिबंध
सांसद नवीन जिंदल ने कहा कि पिहोवा और शाहबाद क्षेत्र में इस सीजन में मारकंडा में ज्यादा पानी आने और किनारों से माइनिंग होने के कारण खेतों और रिहायशी क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति पैदा हुई, इसलिए अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि मारकंडा के किनारे माइनिंग ना की जाए और माइनिंग पर प्रतिबंध भी लगाया जाए। इसके अलावा निजी जमीन मालिकों को माइनिंग ना करने के प्रति जागरूक किया जाए।
97 गांवों में 25 करोड़ की लागत से डाली जाएगी पाइप लाइन
- सांसद नवीन जिंदल ने जन स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के आधार पर कहा कि कुरुक्षेत्र जिले के 97 गांवों में 25 करोड़ रुपए की लागत से 140 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन डाली जाएगी। इस कार्य को विभागीय अधिकारी जल्द से जल्द पूरा करना सुनिश्चित करें।
- सांसद नवीन जिंदल ने कहा कि जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कुरुक्षेत्र जिले के गांव को कलस्टर में बांटे और फिर सभी गांवों को सीवरेज प्रणाली और एसटीपी के साथ जोड़ने की योजना पर कार्य करें। इससे गांवों को गंदे पानी की निकासी की समस्या से छुटकारा मिल सकेगा।