Sunday, February 2, 2025
HomeपंजाबPhagwara news, आप के रामपाल उप्पल फगवाड़ा नगर निगम के मेयर बने

Phagwara news, आप के रामपाल उप्पल फगवाड़ा नगर निगम के मेयर बने

Phagwara news, आम आदमी पार्टी के रामपाल उपल फगवाड़ा नगर निगम के मेयर बन गए हैं। आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि स्थानीय पार्षदों और क्षेत्रवासियों ने आज आप नेता रामपाल उप्पल को नगर निगम फगवाड़ा का मेयर चुनकर उन्हें शहर के विकास की जिम्मेदारी सौंपी है और क्षेत्र. उन्होंने इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित होकर उन्हें सम्मानित किया तथा शुभकामनाएं दीं।

हाईकोर्ट के निर्देश पर फगवाड़ा में हुए मेयर, डिप्टी मेयर और सीनियर डिप्टी मेयर के चुनाव में आम आदमी पार्टी ने तीनों पदों पर जीत हासिल की। पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में हुए चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी को 26 पार्षदों का समर्थन प्राप्त हुआ, जिसके साथ पार्षद रामपाल उप्पल को मेयर, तेजपाल बसरा को वरिष्ठ उप मेयर तथा बिपिन कृष्ण सूद विक्की सूद को उप मेयर बनाया गया।

Mahakumbh : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने त्रिवेणी संगम में लगाई पावन डुबकी, कहा- धन्य हुआ जीवन

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमन अरोड़ा, सांसद डॉ. राज कुमार चब्बेवाल, जोगिंदर सिंह मान, हरनूर हरजीमान, दलजीत राजू व दरवेश ने मौके पर पहुंचकर तीनों को बधाई दी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular