Monday, March 17, 2025
HomeहरियाणारोहतकPGIMS रोहतक 21 मार्च को करवाएगा तीसरी रिसर्च कॉन्क्लेव

PGIMS रोहतक 21 मार्च को करवाएगा तीसरी रिसर्च कॉन्क्लेव

रोहतक : पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (PGIMS) 21 मार्च को अपने तीसरे विश्वविद्यालय रिसर्च कॉन्क्लेव का आयोजन करने जा रहा है। कुलपति डॉ एच.के. अग्रवाल इस संबंध में सभी अधिकारियों के साथ बैठक करके जरूरी दिशा निर्देश दिए और सुश्रुत सभागार का निरीक्षण किया।

कांक्लेव के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए डीन एकेडमिक अफेयर्स डॉ. ध्रूव चौधरी ने बताया कि रिसर्च कॉन्क्लेव का उद्देश्य रिसर्च को अधिक से अधिक बढ़ावा देना चाहते हैं। इसी कड़ी में विश्वविद्यालय 21 मार्च को अपनी तीसरी रिसर्च कॉन्क्लेव आयोजित करने जा रहा है।

आर्गेनाइजिंग चेयरपर्सन डॉ. पुष्पा दहिया ने बताया कि विश्वविद्यालय का प्रयास है कि अधिक से अधिक फैकल्टी, पोस्ट ग्रेजुएट व यूजी छात्रों को रिसर्च के लिए प्रेरित किया जाए। उन्होंने बताया कि इस वर्ष कॉनक्लेव की थीम वन हेल्थ – ए न्यू पैराडाइज इन ह्यूमन हेल्थ रखी गई है।

कुलपति डॉ एच.के. अग्रवाल ने कहा कि इस कॉन्क्लेव के लिए करीब 200 से अधिक प्रतिभागियों द्वारा अपने सांइटिफिक पेपर व पोस्टर प्रस्तुत किए जाएंगे और करीब 600 प्रतिभागियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवा दिया है। उन्होंने कहा कि इस कॉन्क्लेव में पूरे देश के चिकित्सक हिस्सा लेंगे। डॉ अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी पुणे के निदेशक डॉ. नवीन कुमार उपस्थित होंगे।

वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय से संयुक्त निदेशक डॉ. सिम्मी तंवर, हेल्थ इकोनॉमिक्स पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ से डॉ. शंकर , इनफेक्शियस डिजीज अपोलो अस्पताल चेन्नई से डॉ. अब्दुल उपस्थित होंगे। अतिथियों द्वारा रिसर्च से संबंधित व्याख्यान दिया जाएगा।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular