Pesticide in Breast Milk: एक लंबे वक्त से मां का दूध बच्चे के लिए अमृत के समान माना जाता है। मां का दूध बच्चे के लिए सर्वोश्रेष्ठ आहार होता है। लेकिन हाल ही में जो खुलासा हुआ है वो बेहद ही चौंकाने वाला है। लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में मां के दूध पर (Pesticide in Breast Milk) पर एक रिसर्च हुआ। इस रिसर्च में मां के दूध में कीटनाशक तत्व पाया गया है।
नॉनवेज महिलाओं के दूध में अधिक कीटनाशक (Pesticide in Breast Milk)
रिसर्च में शाकाहारी महिलाओं की तुलना में नॉनवेज खाने वाली महिलाओं के दूध में अधिक कीटनाशक पाए गए हैं। आज के दौर में सब्जियां और फसलें पेस्टिसाइड्स और केमिकल्स की मदद से उगाईं जा रही हैं। चिकन को जल्दी बड़ा करने और गाय-भैसों का दूध बढ़ाने के लिए भी केमिकल्स मिले सप्लीमेंट्स दिए जा रहे हैं, और यही कीटनाशक महिलाओं के दूध में भी पहुंच रहे हैं।
256 महिलाओं के सैंपल को लिया
केजीएमयू के बायोकेमिस्ट्री विभाग के हेड डॉक्टर अब्बास अली मेंहदी ने कहा कि मां के गॉल ब्लैडर में कीटनाशक की मात्रा का पता लगाने के लिए रिसर्च किया था। इसके बाद हमने मां के दूध में भी कीटनाशक की मात्रा का पता लगाया। हमने करीब 256 महिलाओं के सैंपल को लिया था। इन महिलाओं में ज्यादातर के ब्रेस्ट मिल्क में कीटनाशक का सैंपल मिला।
गर्मी के खतरे को लेकर केंद्र ने अभी से जारी किया अलर्ट
ये कीटनाशक शरीर में पहुंचने पर खतरनाक साबित
ये कीटनाशक शरीर में एक साथ पहुंचने पर बहुत खतरनाक साबित हो सकते हैं लेकिन इनका असर धीरे-धीरे देखने को मिलता है। इससे आगे चलकर ये परेशानियां हो सकती हैं-
- भ्रूण के विकास को खतरा
- बच्चे के व्यवहार में बदलाव
- बेबी की ग्रोथ प्रभावित होना
- दिमागी विकास पर निगेटिव असर
- बच्चे में लिवर और पेट की बीमारी
- हॉर्मोनल और इम्यून सिस्टम में गड़बड़ी
- लड़के के बड़े होने पर स्पर्म काउंट में कमी
- कैंसर का खतरा
- जन्मजात बीमारियां