Friday, March 29, 2024
Homeदेशगर्मी के खतरे को लेकर केंद्र ने अभी से जारी किया अलर्ट

गर्मी के खतरे को लेकर केंद्र ने अभी से जारी किया अलर्ट

Heatwave Alert: फरवरी के आखिरी सप्ताह से देश के कई राज्यों में तापमान में सामान्य से अधिक बढ़ोतरी देखी गई है। ऐसे में अनुमान जताया जा रहा है कि आने वाले महीनों में जानलेवा गर्मी पड़ने वाली है। गर्मी के खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार ने अभी से ही हीटवेव (Heatwave Alert) और लू से निपटने के लिए राज्यों और केंद्र शासित राज्यों को एडवाइजरी जारी की है।

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने लिखी चिट्ठी (Heatwave Alert)

ऐसा पहली बार हुआ है जब 28 फरवरी 2023 को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को भारत में पड़ रही गर्मी से निपटने के लिए अलर्ट जारी करना पड़ा। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव  सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को चिट्ठी लिखकर कहा है कि 1 मार्च 2023 से ही गर्मी से होने वाली बीमारियों, तेज गर्मी का शिकार हो रहे मरीजों और  हीटवेव से होने वाली मौतों का आंकड़ा दर्ज करना शुरू कर दें। क्लाइमेट चेंज पर सरकार ने डाटा दर्ज करना शुरू किया।

काशी में क्यों खेली जाती है चिता भस्म होली

https://garimatimes.in/masane-ki-holi-why-chita-bhasma-holi-is-played-in-kashi/

देश के कई राज्यों में अभी से ही सामान्य तरीके से तापमान बढ़ गया है. ऐसे में सरकार के नेशनल क्लाइमेट चेंज प्रोग्राम के मद्देनजर डाटा इकट्ठा किया जाए, कि किस राज्य और किस जिले में कितने लोग गर्मी के शिकार होकर बीमार पड़ रहे हैं, या फिर जान गवां सकते हैं।

दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक घर से ना निकले बाहर 

गर्मी से बचने के लिए दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक घर से बाहर ना निकलने की सलाह दी गई है। इसके साथ ही सरकार ने एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। गर्मी का शिकार होने पर आम लोग हेल्पलाइन नंबर 108 और 102 पर संपर्क कर सकते हैं।

अस्पतालों में दवाओं के स्टॉक रखने के निर्देश 

अस्पतालों से कहा गया है कि गर्मी से होने वाली बीमारियों को देखते हुए जरूरी दवाओं का स्टॉक, ओआरएस के पाउच, और बाकी सामानों को अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में इकट्ठा कर लिया जाए। गर्मी से होने वाली बीमारियों की सर्विलांस देशभर में करने के लिए कहा गया है।

 

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular