Tuesday, July 2, 2024
Homeहरियाणाहरियाणा में बारिश से प्रदेशवासियों को मिली थोड़ी राहत, तीन दिनों तक...

हरियाणा में बारिश से प्रदेशवासियों को मिली थोड़ी राहत, तीन दिनों तक तेज हवाओं को लेकर चेतावनी

- Advertisment -
- Advertisment -

बीते कई दिनों तक हरियाणा प्रचंड गर्मी का प्रकोप झेल रहा है. शनिवार को हुई बारिश से प्रदेशवासियों को थोड़ी राहत मिलेगी. प्रदेश के कई इलाकों में बारिश और तेज हवाओं के कारण दिन के तापमान में थोड़ी गिरावट देखने को मिली है. मौसम विभाग के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आने वाले तीन दिनों तक हरियाणा के लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.

4 जून तक हरियाणा के इलाकों में हल्की बारिश के 30-40 किमी प्रतिघंटे की गति से हवाएं चलने की आशंका जताई गई है. इससे तीन से चार डिग्री तक तापमान गिर सकते हैं. लेकिन शनिवार को रोहतक और हिसार में लू की स्थिति दर्ज की गई है. हिसार में 3.8 एमएम, रोहतक में 2.5 एमएम, गुरुग्राम में 0.5 एमएम, महेंद्रगढ़ में 7.0 एमएम, रेवाड़ी एक एमएम और सिरसा में 6.5 एमएम बारिश दर्ज की गई. लेकिन इसके बावजूद प्रदेश के अधिकतर जिलों में तापमान 40 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया. अंबाला में 43.3 डिग्री, हिसार में 45 डिग्री, करनाल में 41.9, नारनौल में 44 डिग्री, रोहतक में 45.2,फरीदाबाद में 45.6, गुरुग्राम में 44.2, झज्जर में 44.6, कुरुक्षेत्र में 42.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है. भिवानी में रात का तापमान 33.8 डिग्री दर्ज किया गया, जो इस सीजन का सार्वाधिक है. वहीं, अंबाला में 28.7, हिसार में 30.7, नारनौल में 31 डिग्री, फरीदाबाद में 29.9, पंचकूला में 24.7 डिग्री दर्ज किया गया.

रविवार यानि की आज प्रदेश के कई इलाकों में लू चलने की संभावना है. वहीं कुछ इलाकों में हल्की बारिश और तेज हवाएं चलने की आशंका है.

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular