Friday, November 22, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक सनसिटी में लोग परेशान, हर रोज लग रहे बिजली के बड़े...

रोहतक सनसिटी में लोग परेशान, हर रोज लग रहे बिजली के बड़े बड़े कट, जानिए क्या है वजह

10 साल पहले डाली गई अंडर ग्राउंड केबल टंचिंग न होने की वजह से खराब हो चुकी है। इसकी वजह से 30 हजार की आबादी हर रोज 2-3 घंटे बिजली कट झेल रही है।

रोहतक। रोहतक के सनसिटी के अंडर आने वाले सेक्टर 34, 35, 36 के निवासी हर रोज लग रहे बड़े बड़े बिजली के कटों से परेशान हो चुके हैं। इन सेक्टरों में करीब 30 हजार की आबादी रहती है। यहां पर लोगों के घरों में बिजली देने के लिए सप्लाई लाइन को अंडर ग्राउंड डाला गया है। इन तारों में फाल्ट आने से आए दिन 2 से 3 घंटे के बिजली कट लग रहे हैं। पिछले करीब एक माह में शायद ही कोई दिन रहा हो जब फाल्ट के चलते यहां की बिजली सप्लाई बाधित नहीं हुई हो।

इस पर लोगों ने इसकी शिकायत बिजली विभाग के अधिकारियों से की। इस पर निगम की ओर से लाइन सर्वे कराया गया। इसमें समाने आया कि अंडर ग्राउंड लाइन को ट्रेंच करने की बजाए मिटटी से दबा दिया गया है। वहीं 10 साल से दबे केबल खराब हो चुके हैं। इससे आए आए दिन फाल्ट हो रहे हैं। लगातार हो रहे फाल्टों से ज्वाइंट एक्शन कमेटी ने आंदोलन का ऐलान किया है।

कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र दलाल ने बताया कि बिजली व्यवस्था में सुधार के लिए लोगों ने इसकी शिकायत प्रबंधन से की, लेकिन उन्होंने इसे नजरअंदाज कर दिया। समस्या के खिलाफ पुरजोर आवाज उठाने के लिए तीनों सेक्टर के लोगों ने मिलकर एक ज्वाइंट एक्शन कमेटी बनाई। इस कमेटी ने बिजली निगम के एसई मनिंदर सिंह कादयान के सामने तीनों सेक्टरों की परेशानी रखी है। जिस पर एसई ने दो दिन बाद सनसिटी के इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट से बात करके समस्या का समाधान कराने का भरोसा दिया है। अगर जल्द ही बिजली की समस्या खत्म नहीं की गई तो आंदोलन होगा।

ज्वाइंट एक्शन कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र दलाल ने बताया कि सनसिटी में समस्याओं को खत्म करने के लिए ही कमेटी बनाकर उन्हें अध्यक्ष चुना गया है। इसके बाद काम तेज कर दिया है। क्योंकि अंडर ग्रांउड लाइन खराब हो चुकी है। इसके कारण बिजली कट की समस्या आगे भी रहेगी। जबकि सनसिटी प्रबंधन सुधार नहीं कर रहा है।

बिजली कर्मियों ने बताया कि​ सनसिटी प्रशासन ने अंडरग्राउंड बिछाई गई लाइन को ट्रेंच बनाकर बिछाने की बजाए सीधे मिट्टी डालकर दबा दी है। इसमें लाइन में चार केब​ल में से स्पेयर में रहने का एक केबल भी खराब हो चुका है। इसी वजह से केबल बॉक्स के ज्वाइंट जलने की घटना माह में एक बार जरूर हो जाती है। अगर पावर हाउस को बि​जली निगम के हैंडओवर कर दिया जाए तो बिजली निगम सभी काम अपने हिसाब लाइन बिछा सकता है।

सनसिटी निवासी महेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि मॅटेनेंस का खर्च चुकाने के बावजूद सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। प्रबंधन को चाहिए कि वह मेंटनेंस लेता है तो सुविधाएं भी दे। वहीँ मेहर सिंह नैन ने बताया कि दिनभर के लिए कट लगने पर प्रबंधन ने ठीक से बात तक करना ठीक नहीं समझा। सर्वे में अंडरग्राउंड लाइन की खामी पाईं जा चुकी है, लेकिन इसको ठीक करने की बात नहीं की है। सेक्टर 34 निवासी सुदीप श्योराण ने कहा कि सनसिटी के तीनों सेक्टरों में समस्याएं लगातार बढ़ रही हैं। हर बार कट के कारण गर्मी में बुरा हाल होता है। परेशानी कोई सुनने को तैयार नहीं है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular