Saturday, May 18, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में पेंशनर्स ने की बैठक, इन मांगों को लेकर 24 मई...

रोहतक में पेंशनर्स ने की बैठक, इन मांगों को लेकर 24 मई को करेंगे प्रदर्शन

- Advertisment -

राज्य प्रधान देवराज नांदल और चेयरमैन मेहर सिंह नैन व कार्यकारी राज्य प्रधान राजबीर सिंह बजाड़ ने कहा कि बैठक का मुख्य उद्देश्य 24 मई को होने वाले रोहतक कमिश्नरी के धरने प्रदर्शन की रुपरेखा तैयार करने का था।

- Advertisment -

रोहतक। रोहतक स्थित मानसरोवर पार्क के सीनियर सिटीजन कल्ब में स्टेट पेंशनर्स की जिला कार्यकारिणी और सदस्यों की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता कार्यकारी जिला प्रधान व राज्य अतिरिक्त प्रधान महासचिव वीरेंद्र शर्मा ने की। बैठक में जिले के नए पेंशनर्स को सदस्य बनाने का आह्वान किया गया।

इस दौरान पेंशनर्स की मुख्य मांगों पर चर्चा हुई। हरियाणा स्टेट पेंशनर्स समाज की मुख्य मांगों में हरियाणा के सभी पेंशनर्स को कैश लेश मेडिकल सुविधा देना 65, 70, 75 वर्ष उपरांत 5,10 व 15% बेसिक पेंशन वृद्धि करना, फेमिली पेंशनर्स को LTC सुविधा देना, पुरानी पेंशन बहाल करना, 18 महीने कोरोना के समय का बकाया डीए देना, कोमेटेशन को 15 वर्ष की बजाय 12 वर्ष करना आदि है।

उन्होंने कहा कि ये वायदे सरकार ने अपने 2019 के चुनावी घोषणापत्र में रखे थे, लेकिन इन्हें सरकार ने आज तक पूरा नहीं किया। सभी पेंशनर्स ने सरकार की वायदा खिलाफी के खिलाफ रोष प्रकट किया। राज्य प्रधान देवराज नांदल और चेयरमैन मेहर सिंह नैन व कार्यकारी राज्य प्रधान राजबीर सिंह बजाड़ ने कहा कि बैठक का मुख्य उद्देश्य 24 मई को होने वाले रोहतक कमिश्नरी के धरने प्रदर्शन की रुपरेखा तैयार करने का था।

उन्होंने कहा जॉइंट एक्शन कमेटी रिटायर्ड कर्मचारी हरियाणा के बैनर तले विरोध प्रदर्शन होगा। बैठक में राज्य प्रधान महासचिव ईश्वर सिंह सैनी व राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि 24 मई के धरने प्रदर्शन में भिवानी, दादरी, झज्जर, सोनीपत व रोहतक के सभी विभागों के पेंशनर्स सामूहिक रूप से भाग लेंगे और DC रोहतक को मुख्यमंत्री हरियाणा के नाम ज्ञापन सौंपेंगे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular