Sunday, April 27, 2025
Homeहरियाणाहरियाणा में 9 जुलाई को पंच और सरपंच पदों के लिए डाले...

हरियाणा में 9 जुलाई को पंच और सरपंच पदों के लिए डाले जायेंगे वोट

Panchayati Raj By-Election: 9 जुलाई को हरियाणा में पंचायती राज में उपचुनाव राज्य चुनाव आयोग (Panchayati Raj By-Election) के निर्देशानुसार कराये जायेंगे। इसके अंतर्गत प्रदेश में  1958 पंच पदों और 18 सरपंच पदों के लिए उपचुनाव होंगे। बता दें कि पंचायत उपचुनाव को लेकर 21 से 26 जून तक नामांकन प्रक्रिया चली थी और 28 जून तक नाम वापस लिए गए। वहीं कई जगह पंच पदों के लिए सर्वसम्मति बन चुकी है।

9 पंच पदों के लिए 9 जुलाई को चुनाव होगा (Panchayati Raj By-Election)

भिवानी के जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी रविंद्र दलाल ने जानकारी दी कि भिवानी जिले में 106 पंच पदों के लिए उपचुनाव होना था। जिनमें से 78 पदों पर निर्विरोध रूप से पंचों को चुन लिया गया है तथा 9 पंच पदों के लिए 9 जुलाई को चुनाव होना है। 20 पंच पदों के लिए कोई भी नामांकन दर्ज ना होने के चलते ये सीटें खाली रहेंगी।

चावल की बढ़ती कीमत का देश में मंडरा रहा है खतरा

चुनाव सम्पन्न होते ही मौके पर जारी होगा परिणाम 

रविंद्र दलाल ने बताया कि 9 जुलाई को उपचुनाव सुबह 7 बजे शुरू होगा जो कि शाम 6 बजे तक आयोजित किया जाएगा। चुनाव खत्म होने के बाद मौके पर ही परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। चुनाव पूरी तरह से निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से करवाने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा समुचित व्यवस्था की गई है। चुनाव ड्यूटी के लिए अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए हैं।

पंचायत समिति के 5 सदस्यों के लिए भी चुनाव 

जानकारी के लिए आपको बता दें कि हरियाणा में ग्राम पंचायतों के अतिरिक्त पंचायत समिति के भी 5 पदों के लिए चुनाव होना है, जो हिसार, चरखी दादरी, रेवाड़ी, कैथल और यमुनानगर में हैय़ इसके अलावा फरीदाबाद और हिसार में जिला परिषद के 2 पदों के लिए भी चुनाव होने वाला है।

ये भी पढ़ें- प्रथम सावन सोमवार व्रत, जानें व्रत और शिव पूजन की विधि

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular