Tuesday, December 3, 2024
Homeपंजाबपंजाब, श्री आनंदपुर साहिब के 132 गांवों में होंगे पंचायत चुनाव, 27...

पंजाब, श्री आनंदपुर साहिब के 132 गांवों में होंगे पंचायत चुनाव, 27 गांवों में सर्वसम्मति से चुनाव

पंजाब, पंचायत चुनाव को लेकर जहां प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं। प्रशासन की बात करें तो प्रशासन पंचायत चुनाव की तैयारी कर रहा है। वहीं श्री आनंदपुर साहिब हलके में 159 गांव हैं, जिनमें से 27 गांवों में पंचायत चुनाव हो चुके हैं और अब 132 गांवों में पंचायत चुनाव होने हैं।

पंचायत चुनाव को लेकर एसडीएम श्री आनंदपुर साहिब से बात की गई तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 132 गांवों में पंचायत चुनाव होने हैं जिनमें से 27 पर पहले ही सर्वसम्मति से सहमति बन चुकी है। इनमें से 115 गांवों में सिंगल बूथ और 18 गांवों में डबल बूथ है और कुल 151 बूथ बनाये गये हैं।

जहां तक ​​सरपंचों की संख्या का सवाल है तो 326 सरपंची उम्मीदवार हैं और पंचों के लिए 669 उम्मीदवार मैदान में हैं। हमें डीएसपी श्री आनंदपुर साहिब से कुछ संवेदनशील और अतिसंवेदनशील गांवों की सूची मिली है, हमने वहां और अधिक बल तैनात करने के लिए एसएसपी साहब को लिखा है।

Tata को मिला नया वारिस : टाटा ट्रस्ट के नए चेयरमैन होंगे नोएल टाटा

पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने पंजाब की कुछ पंचायतों के चुनावों पर रोक लगा दी है और अब 15 अक्टूबर को चुनाव नहीं होंगे। पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में दायर याचिकाओं में सबसे ज्यादा संख्या फिरोजपुर से जुड़े गांवों की है। हाई कोर्ट में कुल 39 याचिकाएं दाखिल की गई हैं। इसके अलावा पटियाला में 27, तरनतारन में 23, अमृतसर और गुरदासपुर से 20-20 याचिकाएं हाई कोर्ट में दाखिल की गई हैं।

इसी तरह, फतेहगढ़ साहिब से 15, मोगा और मोहाली एसएएस से 13। शहर से 11 याचिकाएं दाखिल की गई हैं। हाईकोर्ट ने इन गांवों में पंचायत चुनाव प्रक्रिया पर फिलहाल रोक लगा दी है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular