Wednesday, May 8, 2024
Homeहरियाणाहरियाणा में 25 सितंबर से होगी धान और बाजरे की खरीद

हरियाणा में 25 सितंबर से होगी धान और बाजरे की खरीद

- Advertisment -
- Advertisment -

हरियाणा सरकार की ओर से 25 सितंबर से धान और बाजरे की खरीद शुरु करने का फैसला लिया गया है। इस बात की जानकारी डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की ओर से दी गई है। उन्होंने कहा कि इस साल राज्य सरकार ने पूर्व की परंपरा से पहले 25 सितम्बर से प्रदेश में खरीफ फसलों की खरीद शुरू करने का निर्णय लिया है।

कई सालों तक खरीफ फसलों की खरीद एक अक्तूबर से होती रही है, लेकिन इस बार एक सप्ताह पहले ही किसान अपनी फसल बेच सकेंगे। किसानों की ये मांग थी कि सरकार 20 सितंबर से ही फसल को खरीदना शुरु कर दें। डिप्टी सीएम ने कहा कि  किसानों के लिए यह 25 सितम्बर का दिन दोहरी खुशी लेकर आया है क्योंकि एक तो उसी दिन किसानों के मसीहा चौधरी देवीलाल का जन्मदिन है और उसी दिन किसानों की इच्छा अनुसार वर्तमान सरकार ने धान की फसल की खरीद आरंभ करने का फैसला किया है।

ये भी पढ़ें- इस शुभ मुहूर्त में होगा गणपति बप्पा का विसर्जन

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि विभाग ने खरीद से संबंधित तैयारियां करने के लिए खरीद एजेंसी से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं। डिप्टी सीएम ने कहा कि अधिकारियों को कहा गया है कि किसी भी किसान को अपनी फसल की बिक्री के समय कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए।

वहीं सीएम मनोहर लाल खट्टर ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से हुई बैठक में कहा कि प्रदेश में 25 सितंबर से धान और बाजरे की खरीद शुरू हो जाएगी, इसलिए सत्यापन का कार्य मिशन मोड में लेकर करना होगा। खरीद आरंभ होने से पहले सभी मंडियों में बीते साल का स्टाक अवश्य चेक कर लें, ताकि कोई भी नई खरीद में स्टाक की गई फसल को बेचने की कोशिश न करे। साथ ही नमी मापने वाले मीटरों की कैलिब्रेशन करवाने जैसी तैयारी अभी पूरी कर लें।

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular