Friday, November 22, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में बिजली-पानी समस्या से हाहाकार, तीन कलोनियों के लोगों ने झज्जर...

रोहतक में बिजली-पानी समस्या से हाहाकार, तीन कलोनियों के लोगों ने झज्जर चुंगी पर किया रोड जाम

रोहतक में बिजली-पानी समस्या से हाहाकार, अमृत कालोनी, हरी सिंह कॉलोनी व विजय नगर के परेशान लोगों ने झज्जर चुंगी पर किया रोड जाम, पुलिस ने आश्वासन देकर खुलवाया जाम

रोहतक। रोहतक में पेयजल समस्या और बिजली की समस्या से लोगों में हाहाकार मचा है। कही पानी आ नहीं रहा तो कही गंदे बदबूदार पेयजल की सप्लाई हो रही है। वहीँ अघोषित लम्बे लम्बे कटों से लोगों को न तो दिन में चैन है न ही रात को। हर रोज परेशान लोग अपनी इन दो मुलभूत सुविधाओं को लेकर रोड पर जाम लगा रहे हैं। रोहतक की अमृत कालोनी, हरी सिंह कॉलोनी व विजय नगर में बिजली पानी की समस्या गहराई हुई है। इससे आहत लोगों ने सोमवार सुबह झज्जर रोड पर जाम लगा दिया।

लोगो को समझाते हुए पुलिस

पुलिस ने 2 घंटे बाद व्यवस्था सुचारु करने का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। कालोनीवासियों का कहना है कि करीब 15 दिन से इलाके में पेयजल किल्लत गहराई हुई है। नलों में गंदा पानी सप्लाई हो रहा है। पानी आने का समय भी तय नहीं है। जनस्वास्थ्य विभाग की ओर से रात तीन बजे पानी आता है। आधी रात पानी आता है तो बिजली गुल हो जाती है। न तो लोग रात को ठीक से सो पा रहे हैं और न ही पीने के लिए पानी उपलब्ध हो पा रहा है। इसके चलते कालोनीवासियों को जाम लगाना पड़ा।

झज्जर चुंगी जैसे व्यस्त रोड के ऊपर जाम लगने की वजह से भीषण गर्मी में लोग परेशान दिखे। दो घंटे लगे जाम के कारण लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। जाम की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझा कर व व्यवस्था सुचारु होने का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। कलोनी के लोगो ने पुलिस को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो इससे भी बड़ा जाम लगाने को मजबूर हो जायेंगे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular