Saturday, May 18, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में वरिष्ठ नागरिकों को सहायक यंत्र व उपकरण के लिए 5...

रोहतक में वरिष्ठ नागरिकों को सहायक यंत्र व उपकरण के लिए 5 दिवसीय पंजीकरण शिविर का आयोजन

- Advertisment -

- 16 से 21 अक्तूबर तक विभिन्न स्थानों पर लगाये जायेंगे शिविर- दिव्यांगजनों को इन शिविरों में निशुल्क वितरित किये जायेंगे कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण- तीन साल में एलिम्को से सुविधा लेने वाले नहीं होंगे पंजीकरण के पात्र

- Advertisment -

रोहतक। रोहतक में वरिष्ठ नागरिकों को सहायक यंत्र व उपकरण के लिए 5 दिवसीय पंजीकरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) द्वारा केंद्र सरकार की राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत व अरावली पॉवर कंपनी लिमिटेड झाड़ली के सीएसआर योजना के तहत जिला के वरिष्ठ नागरिकों सहायक यंत्र एवं उपकरणों के निशुल्क वितरण के लिए 16 से 21 अक्तूबर तक निर्धारित स्थानों पर पंजीकरण शिविर आयोजित किये जायेंगे।

इन शिविरों में जिला के दिव्यांगजनों को केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की एडीआईपी योजना के तहत कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण भी निशुल्क वितरित किये जायेंगे। अजय कुमार ने बताया कि तीन साल के अन्दर एलिम्को से सुविधा लेने वाले दिव्यांगजन एवं वृद्धजनों का इन पंजीकरण शिविरों में पंजीकरण नहीं किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय वयोश्री योजना व सीएसआर योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों के लिए वॉकर, व्हीलचेयर, कान की मशीन, छड़ी, व्हीलचेयर कमॉड सहित, सिलिकॉन फॉम तकिया, नि-ब्रेस, स्पाइनल स्पॉट, सर्वाइकल कॉलर, फुटकेयर कीट इत्यादि सहायक यंत्र एवं उपकरण निशुल्क वितरित किये जाते है। इनके लिए जिला के वरिष्ठ नागरिकों का पंजीकरण करने के लिए पंजीकरण शिविर आयोजित किये जायेंगे। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की एडीआईपी योजना के तहत जिला के दिव्यांगजनों को बैटरी द्वारा चालित तिपहिया साइकिल, पहिया कुर्सी, बैसाखी, कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण निशुल्क वितरित किये जायेंगे।

उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि रोहतक खंड के ग्रामीण क्षेत्रों के दिव्यांगजनों एवं वृद्धजनों के लिए 16 अक्तूबर को स्थानीय गांधी नगर स्थित अर्पण मानसिक बाल विकलांग संस्था, महम व लाखनमाजरा खंडों के दिव्यांगजनों व वृद्धजनों के लिए 17 अक्तूबर को महम स्थित नगरपालिका कार्यालय, कलानौर खंड के दिव्यांगजनों व वृद्धजनों के लिए 18 अक्तूबर को कलानौर स्थित सावन कृपाल रूहानी मिशन आश्रम, सांपला खंड के दिव्यांगजनों एवं वृद्धजनों के लिए 19 अक्तूबर को सांपला रेलवे स्टेशन के नजदीक स्थित सेठ कंठूमल बंसल धर्मशाला, रोहतक खंड के ग्रामीण क्षेत्रों के दिव्यांगजनों एवं वृद्धजनों के लिए 20 अक्तूबर को स्थानीय गांधी नगर स्थित अर्पण मानसिक बाल विकलांग संस्था तथा 21 अक्तूबर को रोहतक जिला के शेष अन्य सभी दिव्यांगजनों एवं वृद्धजनों के लिए स्थानीय गांधी नगर स्थित अर्पण मानसिक बाल विकलांग संस्था में पंजीकरण शिविर आयोजित किये जायेंगे।

उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए पात्रता के तहत मासिक आय 15 हजार रुपये से अधिक न हो। वरिष्ठ नागरिकों को के लिए पंजीकरण शिविर में आवश्यक दस्तावेज निर्धारित किये गए है। इनके तहत आय प्रमाण पत्र की प्रति, आधार कार्ड की फोटो प्रति तथा दो पासपोर्ट आकार के फोटो साथ लाने है। अजय कुमार ने बताया कि दिव्यांगजनों की पात्रता शर्तों के अनुसार मासिक आय 22500 रुपये से ज्यादा न हो। पंजीकरण शिविर में आय प्रमाण पत्र की प्रति, यूडीआईडी कार्ड तथा आधार कार्ड की एक-एक फोटो प्रति तथा 2 पासपोर्ट आकार के फोटो साथ लेकर आये।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular