Schools Closed : रोहतक जिला में खराब वायु गुणवत्ता के चलते ग्रैप-4 लागू किया गया है। ऐसी स्थिति में बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए 12वीं कक्षा तक के सरकारी व निजी विद्यालयों की छुट्टियां करने के आदेश जारी किए हैं। अगले आदेशों तक छुट्टी रहेगी। उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा द्वारा आदेश जारी किए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि एनसीआर के अंतर्गत जिले में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) पिछले 24 घंटों में अधिकांश समय वायु गुणवत्ता सूचकांक बहुत खराब श्रेणी में रहा है। कक्षाओं के लिए जिला रोहतक के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों में भौतिक कक्षाओं के स्थान पर ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जाएंगी। जिलाधीश ने आदेशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।