पाकिस्तान में ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पूरे देश में खुशी की लहर है। लोग जश्न मना रहे हैं। वहीं पूर्व इंडियन आर्मी चीफ मनोज मुकुंद नरवणे (Manoj Narvane) बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि अभी पिक्चर बाकी है।
बता दें कि भारतीय सशस्त्र बलों ने मंगलवार रात को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ संचालित किया, जिसके तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादियों के 9 ठिकानों पर हमला किया गया। ऑपरेशन सिंदूर को एयरफोर्स, नेवी और आर्मी तीनों सेनाओं ने मिलकर अंजाम दिया है। इन हमलों में 100 से अधिक आतंकियों के मारे जाने की सूचना है।
बता दें कि ये कार्रवाई पहलगाम में हुए बर्बरता पूर्ण आतंकवादी हमले के जवाब में की गई है। इस कायराना आतंकी हमले 25 भारतीय और नेपाल के एक नागरिक की हत्या कर दी गई थी।
भारत की तरफ से बयान में कहा गया है, भारत की यह कार्रवाई केंद्रित, नपी-तुली और बिना किसी उकसावे वाली रही है। इस दौरान, किसी भी पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान को नुकसान नहीं पहुंचाया गया है। भारत ने अपने लक्ष्यों के चयन और उन्हें निशाना बनाने में काफी संयम दिखाया है।