Saturday, October 11, 2025
Homeशिक्षाIGU Meerpur : इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय में ओपन फिजिकल काउंसलिंग 29 जुलाई...

IGU Meerpur : इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय में ओपन फिजिकल काउंसलिंग 29 जुलाई को

हरियाणा के इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर, रेवाड़ी (Indira Gandhi University, Meerpur, Rewari) में विभिन्न विषयों में दाखिला हेतु चल रही प्रवेश प्रक्रिया के अंतर्गत रिक्त बची हुई सीटों के लिए ओपन फिजिकल काउंसलिंग सोमवार 29 जुलाई 2024 को संबंधित विभागों में आयोजित की जाएगी।

विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस काउंसलिंग में उन्हीं अभ्यर्थियों को प्रवेश का मौका दिया जाएगा जिन्होंने प्रवेश के लिए ऑनलाइन फॉर्म पहले से भरा हुआ है। नए अभ्यर्थियों के प्रवेश पर बाद में निर्णय लिया जाएगा।

यह काउंसलिंग प्रातः 10:00 बजे से आरंभ होगी। विश्वविद्यालय में अभी 5 वर्षीय एमकॉम, एमबीए, बीबीए, अर्थशास्त्र, योग विभाग, होटल मैनेजमेंट एवं साइंस के विभिन्न संकायो में कुछ सीटें रिक्त बची हुई है जिनका विवरण विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है। प्रवेश के नियम एवं आरक्षण संबंधी दिशा-निर्देश प्रवेश परीक्षा के लिए तैयार की गई सूचना विवरणिका के आधार पर ही लागू रहेंगे।

RELATED NEWS

Most Popular