Sunday, May 12, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में बस यही दिन देखना बाकी था भाई! चोरों की गजब...

रोहतक में बस यही दिन देखना बाकी था भाई! चोरों की गजब चोरी, 16 KM लंबी तीन सड़कें चुरा ले गए चोर

- Advertisment -

महम क्षेत्र में करीब पांच दिन पहले तीन सड़कें ही चोरी हो गईं। इस अजीबो-गरीब चोरी को लेकर हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड के कार्यकारी अभियंता ने पुलिस को शिकायत दी है। उन्होंने पुलिस से चोर को जल्द पकड़ने की अपील की है।

- Advertisment -

रोहतक। रोहतक में बस यही दिन देखना बाकी था भाई! जी हां खबर ही ऐसी है जिसे जानकर हर कोई यही कहेगा। दरअसल क्षेत्र में अजीबोगरीब चोरी का मामला दर्ज हुआ है। जिले में अभी तक चोर नकदी, गहने, वाहन और यहाँ तक की गमले भी चोरी करते नजर आ रहे थे लेकिन महम क्षेत्र में चोरों ने ऐसी चीज पर हाथ साफ किया है जिसका कोई सोच नहीं सकता। भैणी भैरो से जताई गांव, खरेंसी से बैंसी व बेड़वा से पुट्ठी तक करीब पांच दिन पहले तीन सड़कें ही चोरी हो गई। कृषि विपणन बोर्ड ने पुलिस को शिकायत दी है। इस अजीबो-गरीब चोरी ने पुलिस को खुली चुनौती दी है।

मामले के अनुसार महम क्षेत्र में किसी ने जेसीबी (JCB) लगाकर सड़कों का मेटिरियल ही चोरी कर लिया। हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड के कार्यकारी अभियंता ने एसपी रोहतक को एक शिकायत दी है। जिसमें उन्होंने बताया कि मार्केटिंग बोर्ड द्वारा 2002 में बनी रोहतक के बेड़वा से पुट्ठी तक 6.10 किमी सड़क, 2009 में बनी खरेंसी से बैंसी तक 5.5 किमी सड़क और 2010 में बनी भैणी भैरो से जताई गांव तक 4.5 किमी सड़क पर बिछा तारकोल, रोड़ी और अन्य सामान चोर उठाकर ले गए। चोरों ने इन तीनों सड़कों का मेटिरियल जेसीबी मशीन लगाकर उखाड़ लिया और चोरी कर ले गया।

आरोपित ने सरकारी संपत्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया है। सड़कों पर बिछाई गई निर्माण सामग्री चोरी कर ली गई है। सड़क की सतह से बेस कोर्स पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। विभाग ने पुलिस से चोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। सड़क उखड़ने से यहां से आवागमन बंद हो गया है। जर्जर हाल में पहुंची इन तीनों सड़कों पर हर समय लोगों को हादसे का डर सता रहा है। राहगीर रोजाना गिरकर घायल हो रहे हैं। कई बुग्गी चालकों और पशुओं को भी चोट आने की शिकायत आ चुकी है।इतना ही नहीं इन सड़कों से गुजरने वाले बैल व अन्य पशु चोटिल हो रहे हैं।

खरैंटी के सरपंच प्रतिनिधि एवं पूर्व सरपंच जगबीर ने बताया कि खरैंटी से बैंसी गांव तक की सड़क पिछले कई दिनों से उखड़ी हुई है। इसकी बजरी व कोलतार उतार लिया गया अब सिर्फ कुछ मोटा रोड़ा बचा है। जिसे आने जाने का रास्ता खतरनाक हो गया है। उन्होंने इसकी शिकायत मार्केटिंग बोर्ड के अधिकारियों को दी है।

विभाग के जेई बिजेंद्र नांदल ने बताया कि इन सड़कों की टेंडर प्रक्रिया चल रही थी। प्रक्रिया पूरी होने से पहले ही सड़क से मेटिरियल उतार लिया गया है। बताया कि टेंडर में ज्यों की त्यों सड़क को बिना उखाडे नई लेयर डालकर बनाना था। इसके अलावा अभी तक किसी के पक्ष में टेंडर प्रक्रिया पूरी भी नहीं हुई है। सड़क निर्माण सामग्री उतारा जाना गंभीर विषय है।

हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड रोहतक के एक्सईएन अजय राठी ने कहा कि विभाग ने सड़क से सामग्री उतारते हुए मशीन का वीडियो व फोटो पुलिस को सौंप दिए हैं। इस तरह सड़क को क्षतिग्रस्त करना आपराधिक मामला है। आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है। वहीँ पुलिस इस मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी में जुटी है। इन तीनों सड़कों के जर्जर हो जाने के कारण अब आवागमन भी बंद है। लोग यहां से निकलने से बच रहे हैं।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular