Monday, May 20, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में रुलाएगा प्याज, 40 से 100 रूपये किलो बढ़ गई कीमतें

रोहतक में रुलाएगा प्याज, 40 से 100 रूपये किलो बढ़ गई कीमतें

- Advertisment -

सब्जी मंडी रोहतक की बात करें तो यहां नासिक व एमपी से प्याज आ रहा था। लेकिन पिछले दिनों नासिक में भारी बारिश के कारण फसल खराब हो गई थी और प्याज की कमी हो गई है। अब प्याज की मांग के अनुरूप आपूर्ति तक नहीं हो पा रही है।

- Advertisment -

रोहतक। रोहतक में वैसे तो सभी सब्जियों की कीमत फेस्टिव सीजन आते ही बढ़नी शुरू हो गई थी लेकिन अब टमाटर के बाद अब प्याज की कीमत रुलायेगी क्योंकि कीमत लगभग दोगुने से भी अधिक बढ़ चुकी है। लाल प्याज धीरे-धीरे मंडी से गायब होता जा रहा है। नवरात्र और श्राद्ध के समय प्याज की बिक्री धीमी होने के बाद भी अचानक बढ़े दामों से ग्राहक परेशान हैं। नवरात्रों में भी कीमत 40 से 60 रूपये तक कीमत रही लेकिन अब 80 और 100 के करीब कीमत पहुंच गई है। दीपावली तक प्याज की कीमत में गिरावट आने की उम्मीद भी नहीं है।

राजस्थान से प्याज आने के बाद ही इसकी कीमत में कमी आएगी। वहीं उम्मीद की जा रही है कि यदि केंद्र सरकार नैफेड से प्याज उपलब्ध कराता है तो यह सरकारी कीमत पर मिलेगा। इसकी मुख्य वजह नासिक में हुई भारी बारिश को माना जा रहा है और अब राजस्थान से राहत की उम्मीद है। सब्जी मंडी रोहतक की बात करें तो यहां नासिक व एमपी से प्याज आ रहा था। लेकिन पिछले दिनों नासिक में भारी बारिश के कारण फसल खराब हो गई थी और प्याज की कमी हो गई है। अब प्याज की मांग के अनुरूप आपूर्ति तक नहीं हो पा रही है।

अभी राजस्थान में अलवर व सीकर से भी प्याज नहीं आ रहा है। वर्तमान में 500 क्विंटल प्याज की शहर की मंडी में प्रति दिन की खपत है। लेकिन प्याज की कीमत बढ़ने से यह खपत कम हो जाएगी। वहीं व्यापारी वीरेंद्र सिंह बबलू ने बताया कि राजस्थान में अलवर व सीकर से नए प्याज कुछ दिन में आने शुरू हो जाएंगे। इसके बाद इसकी कीमत फिर सामान्य हो जाएगी। पहले इसका थोक रेट 25 था जोकि अब 40 से 60 रुपये प्रति किलो पहुंच गया है। वहीं गौरव गोल्डी ने बताया कि मंडी में मांग के अनुरूप प्याज उपलब्ध नहीं है, इसलिए इसकी कीमत में इजाफा हो रहा है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular